नोएडा : पत्रकारों की याद में बने राष्ट्रीय स्मारक का लोकार्पण 2 अक्टूबर को
1 min read
नोएडा, 26 सितंबर।
कोरोना काल में जान गंवाने वाले देश के 26 राज्यों से जुड़े 497 पत्रकारों की याद में राष्ट्रीय स्तर का स्मारक नोएडा में तैयार किया गया है। यह स्मारक नोएडा मीडिया क्लब की तरफ से सेक्टर 72 के एक पार्क में स्थापित किया गया है। इस स्मारक का लोकार्पण 2 अक्टूबर को किया जाएगा जिसमें देश भर के पत्रकार मौजूद रहेंगे।
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पराशर ने बताया यह दुनिया का एकमात्र ऐसा स्मारक है जो पत्रकारों को समर्पित है। कोरोना काल में इन पत्रकारों ने भी अपना कार्य करते हुए कोरोना योद्धा की तरह अपनी जान गंवाई इसमें प्रिंट इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकार शामिल थे इसीलिए सेक्टर 72 में तैयार किया गया है स्मारक त्रिकोण आकार में है और यहां पर 497 पत्रकारों के नाम राज्यों के साथ लिखे हुए हैं सबसे ज्यादा कोरोना काल में जान गंवाने वाले 138 पत्रकार आंध्र प्रदेश के और 96 पत्रकार उत्तर प्रदेश के हैं। यहां बना स्मारक काले संगमरमर से तैयार किया गया है। इस कार्यमर्म मे देश भर के पत्रकार संगठनों को निमंत्रण भेजा गया है। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाएगा।
10,728 total views, 2 views today