नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 78 में एसोटेक बिल्डिंग अपार्टमेंट में अवैध निर्माण तोड़ा
1 min readनोएडा, 4 सितम्बर।
सेक्टर 78 में नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को एसोटेक बिल्डर्स अपार्टमेंट में बने अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए हैं यह कार्रवाई स्वीकृत नक्शे से विपरीत नियम कानून का उल्लंघन कर किये गए कार्यालय और फ़्लैट्स पर की गई है।
सुपरटेक के ट्विन टॉवर गिराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण ने जनता की ऐसी शिकायतो पर कार्रवाई शुरू की है जिसमे आवंटियों ने नोएडा प्राधिकरण के यहां शिकायत दर्ज कराई हुई है। एसोटेक के एफ और एच टॉवर में स्टिल्ट पार्किंग के स्थान पर अवैध रूप से आफिस व फ़्लैट्स बना लिए। इन बिल्डिंग का नक्शा भी वर्ष 2012 में स्वीकृत हुआ था। सेक्टर में रहने वाले नागरिकों ने इसकी लिखित शिकायत की। प्राधिकरण ने बिल्डर को नोटिक्स भेजा मगर उसने नही हटाया। शनिवार को सीईओ नोएडा रितु माहेश्वरी के आदेश पर भारी पुलिस सुरक्षा में गए दस्ते ने आफिस के कुछ निर्माण ध्वस्त कर दिए। फ्लैट खाली कर उन्हें भी जल्द ध्वस्त किया जाएगा।
7,708 total views, 2 views today