फोनरवा ने नोएडा सीईओ के सामने रखी सेक्टरों की समस्याएं, सीईओ ने कहा, आपके द्वार भी आएंगे नोएडा के अफसर
1 min readनोएडा, 6 सितम्बर। (नोएडा खबर डॉट कॉम न्यूज़ ब्यूरो )
फोनरवा की कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों की नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु महेश्वरी के साथ सोमवार को मीटिंग हुई और उनको नोएडा के निवासियों की समस्याओं से अवगत करवाया और उस से संबंधित ज्ञापन भी दिया।
फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि नोएडा के कई सेक्टरों में लोगों को गंदे पानी की सप्लाई हो रही है और न ही पर्याप्त पानी मिल रहा है।नोएडा के निवासियों को साफ और पर्याप्त पीने का पानी मिले इसकी मांग फ़ोनरवा काफी लंबे समय से करता आ रहा है परंतु अभी तक इसमें किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है । हमारी मांग है कि गंगाजल की आपूर्ति बढ़ाई जाए जिससे पानी की गुणवत्ता बढ़ सके और अधिक मात्रा में सप्लाई की जा सके।
सीईओ ने कहा की नोएडा के निवासियों को साफ और पर्याप्त मात्रा में पानी मिले इस बारे में नोएडा अथॉरिटी आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।इस पर कार्य चल रहा है। यह कार्य जनवरी 2022 तक खत्म हो जाएगा इससे नए सेक्टरों में भी गंगा जल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
फोनरवा महासचिव केके जैन ने कहा नोएडा के अंदर कुत्ते के काटने की घटनाएं दिन पा दिन बढ़ती जा रही है । हम बार-बार नोएडा प्राधिकरण से निवेदन कर रहे हैं की एजेंसी की संख्या बढ़ाई जाए और इसके अलावा कुत्तों को रखने के लिए शेल्टर बनवाए जाए.
सीईओ ने बताया की बार-बार हम कुत्तों की नसबंदी करने के लिए एजेंसी रखने के लिए टेंडर निकाल रहे हैं अभी तक सिर्फ एक एजेंसी के साथ ही एग्रीमेंट हुआ है और यह कार्य और एजेंसी को भी सौंपा जाएगा जिससे कि पूरे नोएडा शहर को कवर किया जा सके ।
नोएडा प्राधिकरण से निवेदन किया है कि आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक संपत्ति हस्तांतरण दरों में कटौती की जाये जिससे
आम निवासियों का अपना घर लेने का सपना पूरा हो सके । इसके लिए जरूरी है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा संपत्ति (प्रॉपर्टी)हस्तांतरण की दरों में अधिक से अधिक कटौती की जाए ।
कार्यपालक अधिकारी में आश्वासन दिया की नोएडा की आगामी बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार कुया जाएगा ।
इस समय कई सेक्टरों में कम्युनिटी सेंटर नहीं है जिसके कारण उन सेक्टरों के निवासियों को दूसरे सेक्टरों में जाकर अपने प्रोग्रम दूसरे सेक्टरों में करने पड़ते हैं।
इसी तरह कई सेक्टरों में शॉपिंग कंपलेक्स नहीं है जिसके कारण वहां के निवासियों को रोजमर्रा की चीजों के लिए काफी लंबी दूरी तय करके दूसरे सेक्टरों में जाना पड़ता है।ऐसे सेक्टर्स में जल्द से जल्द शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण करवाया जाए ।
इसके अलावा कई सेक्टरों में चार दिवारी नही है । आरडब्लूए द्वारा अपने सेक्टर में गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगाने के बावजूद भी वहां की सुरक्षा पूरी तरह से नहीं हो पा रही है जिसके कारण इन सेक्टरों में चोरी की घटनाएं होती रहती है । हमारे आरडब्ल्यू से प्राप्त डिमांड के आधार पर हमने एक लिस्ट नोएडा प्राधिकरण को दी थी उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सीईओ ने बताया कि कुछ सेक्टर में कम्युनिटी सेंटर और शॉपिंग कंपलेक्स बनाने के लिए कार्रवाई चल रही है उन्होंने संबंधित कि जिन सेक्टर के अंदर बाउंड्री वॉल कम्युनिटी सेंटर और शॉपिंग कंपलेक्स नहीं है इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाए ।
सेक्टरों के निवासियों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों के त्वरित समाधान के लिए, वरिष्ठ प्रबंधकों (सभी विभागों) और सेक्टरों के वरिष्ठ अधिकारियों के दौरों की प्रणाली को सुरु किया जाए जिससे आरडब्ल्यूए के लंबित मुद्दों का समाधान किया जा सके ।श्रीमती माहेश्वरी ने बताया कि अभी नोएडा प्राधिकरण गांव के द्वार पर कार्यक्रम चला रही है इसके बाद नोएडा के सेक्टर में भी इसी प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा ।
पार्कों और हरित पट्टियों का नियमित आधार पर विकास और रखरखाव नहीं किया जा रहा है। नियमित रूप से सफाई और सफाई के अभाव में पत्ते और अन्य अपशिष्ट पदार्थ इधर-उधर फैल जाते हैं, जिससे निवाशियो को असुविधा होने के साथ-साथ बदसूरत भी दिखाई देते हैं। पेड़-पौधों की छंटाई भी काफी जर्जर तरीके से की जा रही है। कुछ क्षेत्रों में अभी भी ओपन जिम की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। श्रीमती माहेश्वरी ने बताया कि पार्कों के टेंडर की प्रक्रिया बहुत जल्दी पूरी होने वाली है। जहां भी इस संबंध में कोई समस्या है उसको जल्दी ही हल किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि जिन सेक्टरों में जिम नहीं लगे हैं वहां पर भी जिम लगाने की कार्रवाई चल रही है।
.
विधिवत निष्पादित और पंजीकृत पट्टा समझौते के खंड 7 (3) के तहत आरडब्ल्यूए की सदस्यता के चूककर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में दिनांक 06.08.2020 के आदेश को जारी किया गया था। आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने डिफॉल्टरों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए नोएडा प्राधिकरण को पत्र सौंपे हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है।
सब्सक्रिप्शन के भुगतान में डिफॉल्टर को रोकने की दृष्टि से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए तत्काल निर्देश दिए जाएं।
पिछली बैठक में बताया गया कि आरडब्ल्यूए का सब्सक्रिप्शन नहीं देने वाले प्लॉट मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. उत्तर प्रदेश स्वीकृति के लिए लेकिन ऐसे डिफॉल्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आदेश अभी भी लंबित है।
अतः अंशदान का भुगतान नहीं करने वाले प्लाट स्वामियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हेतु आवश्यक आदेश जारी किया जाए । उन्होंने आश्वासन दिया है इस पर कार्रवाई की जाएगी
अतः RWA को पर्याप्त रूप से सशक्त किया जाए ताकि RWA और उनके मूल संगठन FONRWA को निवासियों से संबंधित अपेक्षित निर्णय लेते समय विश्वास में लिया जाए।
सीईओ ने आश्वासन दिया आरडब्लूए की भागीदारी नोएडा के कार्य में की जा सकती है उस पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा,महासचिव के. के. जैन, अशोक कुमार मिश्रा,ओ पी यादव, राजीव गर्ग जेपी उप्पल, विजय भाटी,योगेश शर्मा,पवन यादव,अशोक त्यागी,देवेन्द्र सिंह चौहान,उमा शंकर शर्मा,प्रदीप वोहरा,अनिल चौहान, राजीव चौधरी,देवेंद्र सिंह
सुशील यादव,श्रीमती अंजना भागी,अशोक कुमार शर्मा
जयपाल सिंह एवं प्रदीप मिश्रा उपस्थित थे ।
4,772 total views, 2 views today