नोएडा खबर

खबर सच के साथ

जिला गौतमबुद्धनगर क्रियान्वयन व निगरानी समिति की बैठक, सांसद डॉ महेश शर्मा ने की अध्यक्षता

1 min read

 

-भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जन जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अध्यक्ष/सांसद लोकसभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न।

-सभी विभागीय अधिकारियों को सांसद के निर्देश, सभी योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता परक रूप से किया जाए संचालित, पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का पहुंचाया जाए भरपूर लाभ।

गौतमबुद्धनगर 13 सितम्बर।

भारत सरकार के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक माननीय अध्यक्ष/सांसद (लोकसभा) गौतमबुद्धनगर डा0 महेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर सांसद ने सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, सुगम्य भारत अभियान, निराश्रित महिला पेंशन योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल संरक्षण सेवाएं, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत, कोविड-19, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, दूरसंचार सेवाएं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत सरकार के माध्यम से विकास से संबंधित एवं जन सामान्य को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं ताकि समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान में सभी विभागीय अधिकारियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी अधिकारी गण अपनी विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं एवं व्यक्तिगत लाभप्रद योजनाओं को पारदर्शिता के साथ संचालित करें सभी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी विभिन्न माध्यमों से सुनिश्चित किया जाए ताकि पात्र लाभार्थी आगे आकर सरकार की समस्त योजनाओं का भरपूर लाभ अर्जन करते हुए अपने परिवार का आर्थिक विकास को आगे बढ़ा सकें।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के माध्यम से जो विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं उनकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराते हुए उनका सहयोग प्राप्त किया जाए ताकि सभी योजनाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जनपद गौतमबुद्धनगर के चयनित सभी ग्रामों की विकास योजना स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करते हुए तैयार की जाए ताकि संबंधित ग्रामों का सर्वांगीण विकास तेज गति के साथ संभव हो सके। उन्होंने जनपद में दिव्यांग जनों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर कैंप आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं के तहत जनपद में जो निर्माण योजनाएं संचालित की जा रही हैं सभी में कार्यदाई संस्थाओं के द्वारा पारदर्शिता अपनाकर निर्धारित समय अवधि के भीतर संबंधित प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित किए जाएं ताकि इन कार्यक्रमों का शीघ्रता के साथ जन सामान्य को लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने यातायात के दौरान जन हानि को रोकने के उद्देश्य से रोड सेफ्टी समिति की मीटिंग प्रत्येक माह आयोजित करने के भी निर्देश दिए हैं।

सांसद ने इस अवसर पर यह भी कहा कि वर्षा के बाद सभी ब्रिज एवं पुलों को रिनोवेट करने एवं अंडरपास के जल भराव रोकने की कार्यवाही संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना वैक्सीन के कार्यक्रम को और अधिक गतिशीलता के साथ संचालित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।  सांसद ने इस अवसर पर पूरे जनपद में खेलों को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वर्षा ऋतु के बाद पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर एवं जिला स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं ताकि बच्चों में खेलों के प्रति प्रेरणा बढ़ सके और हमारे खिलाड़ी आगे आकर जनपद का नाम रोशन कर सकें।
बैठक के शुभारंभ पर सांसद एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी सुहास एल वाई के पैराओलम्पिक में सिल्वर मैडल जीतने एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रचने और जनपद एवं देश का नाम रोशन करने पर जिलाधिकारी की उपलब्धि की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी। सांसद ने इस अवसर पर यह भी कहा कि कोविड के समय में जिलाधिकारी के नेतृत्व में सभी अधिकारियों के माध्यम से अच्छा कार्य किया है इस के लिए सभी अधिकारीगण बधाई के पात्र है। उन्होंने सभी अधिकारीयों का यह भी आह्वान किया कि आज की बैठक में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जो समस्याएं एवं शिकायतें प्राप्त हुई है संबन्धित अधिकारीगण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित करते हुये जनपद के विकास को आगे बढाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। माननीय सांसद ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा संचालित व्यक्तिगतपरक लाभ योजनाओं का पात्र लाभार्थियों के चयन में जनप्रतिनिधिओं का सहयोंग प्राप्त किया जाये ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ जनसामान्य को प्राप्त हो सकें। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया तथा विभागीय अधिकारीयों के द्वारा अपनी अपनी विभागीय योजनाओं के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी । इस अवसर पर जिला अधिकारी सुहास एल0 वाई0 ने अध्यक्ष/सांसद लोकसभा को आश्वस्त करते हुए कहा कि भारत सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने के संदर्भ में जो उनके द्वारा मार्ग निर्देश दिए गए हैं, अधिकारियों के माध्यम से उनका अक्षर से पालन सुनिश्चित कराते हुए योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की विशेष कार्यवाही जनपद में सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर माननीय विधायक दादरी तेजपाल सिंह नागर, माननीय विधायक जेवर के प्रतिनिधि, माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत अमित चौधरी, अन्य जनप्रतिनिधि गण, पुलिस अधिकारी गण, अन्य विभागीय अधिकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया।

 4,630 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.