नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की मैराथन बैठक में गलियों की नालियों पर भी चर्चा, उसी दिन सिल्ट उठाएंगे

1 min read

नोएडा, 19 मार्च।

सेक्टर-6, स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र, नौएडा में मंगलवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नौएडा प्राधिकरण द्वारा प्रतिभाग किए जाने के दृष्टिगत सफाई व्यवस्था को सुचारू एवं सुदृढ़ बनाने हेतु जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत नियमित, श्रम संविदाकार द्वारा आपूर्तित समस्त सुपरवाईजरों को सफाई से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री एस० पी० सिंह, उप महाप्रबन्धक (जन स्वास्थ्य), श्री गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-प्रथम / हैल्थ एवं सोलिड वेस्ट मैनेजमैन श्री आर० के० शर्मा, परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य-द्वितीय), श्री अरूण कुमार, सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-प्रथम), श्री उमेश चन्द, सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-प्रथम), श्री सुशील कुमार, सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-द्वितीय), श्री राहुल कुमार, सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-द्वितीय), समस्त अवर अभियंता / स्वास्थ्य निरीक्षक एवं समस्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यशाला के आरम्भ में SBM Consultant एवं गाईडेड फॉर्च्यून समिति (NGO) द्वारा Solid Waste Management के विषय में जानकारी दी गयी। कार्यशाला में जानकारी दी गयी कि कूड़े का सेग्रीगेशन 5 श्रेणियों क्रमशः सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा, सेनेट्री कूड़ा, घरेलू खतरनाक कूड़ा और ई-वेस्ट में किया जाना अनिवार्य है। स्वच्छ सर्वेक्षण के मानकों एवं कचरे के सेग्रीगेशन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।

उसके उपरान्त श्री अरूण कुमार, सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-प्रथम) द्वारा बताया गया कि कूड़ा संग्रहण वाहन सभी घरों से सेग्रीगेटेड कूड़ा ही कलेक्ट करेगी। समस्त सुपरवाईजर अपने-अपने क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहन पर कूड़ा पृथक पृथक किया गया है या नहीं एवं कितनी Trip सैक्टरो / ग्रामों में लगाते है की

जाँच प्रतिदिन करना सुनिश्चित करें।

उसके उपरान्त श्री राहुल कुमार, सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-द्वितीय) द्वारा बताया गया कि सुपरवाईजर अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन सुनिश्चित करें कि रोड/केसी ड्रेन / फुटपाथ/सर्विस रोड की नियमित सफाई की जा रही है या नहीं। नालियों की सफाई ब्लॉक वाइज / गली में कराना सुनिश्चित करें।

उसके उपरान्त श्री गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-प्रथम / हैल्थ एवं सोलिड वेस्ट मैनेजमैन्ट) के द्वारा बताया गया कि सफाई कार्य करते समय आवश्यक सावधानी बरतें एवं व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें। साथ थ ही सुपरवाईज़रों को निर्देशित किया गया कि समस्त सुपरवाईज़र के पास एवं कार्यरत कर्मचारियों के पास उनका पहचान पत्र (आई०डी० कार्ड/ड्रेस) पहनकर कार्य करें। समस्त सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का ESI/EPF का विवरण प्रत्येक माह जाँच करें। सैक्टरों / ग्रामों में लगने वाले साप्ताहिक मार्केटों की सफाई उसी दिन रात्रि के समय कराने तथा सफाई उपरान्त निकलने वाले कूड़े का निस्तारण डोर टू डोर एजेन्सी के वाहनों के माध्यम से करायेंगे।

उसके उपरान्त श्री आर० के० शर्मा, परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य-द्वितीय द्वारा बताया गया कि समस्त सुपरवाईजर सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन की जा रही नालियों की सफाई से निकली सिल्ट को उसी दिन सीधा डम्पिंग ग्राउण्ड सैक्टर-145 में भेजवाना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिदिन सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाली शिकायतें जैसे- Twitter, A-Pag, IGRS, WhatsApp शिकायत का निस्तारण प्रतिदिन कराना होगा।

मार्किट एवं Vendor Zone में सभी दुकानदारों/ठेले वालों को दो डस्टबिन रखने हेतु निर्देशित / जागरूक करे। जो Vendor हरा/नीला डस्टबिन का प्रयोग नही करेंगे उनका सर्वे कराकर उनके विरूद्ध पेनल्टी लगाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उसके उपरान्त श्री एस० पी० सिंह, उप महाप्रबन्धक जन स्वास्थ्य द्वारा समस्त सुपरवाईजरों को नौएडा क्षेत्र में GVP Point खत्म करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त स्थलों को चिन्हित करके उन स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण करें एवं नियमित जागरूकता अभियान चलाकर उन स्थलों को विलोपित कूड़ाघर में परिवर्तित किया जाए।

Solid Waste Management Rules 2016 के अनुसार ऐसी संस्थाएँ जो प्रतिदिन 100 कि0ग्रा0 से अधिक वेस्ट उत्सर्जित करती है उनको अपने परिसर में गीले कूड़े हेतु कम्पोस्ट प्लान्ट एवं सूखे कूड़े को MRF Agency द्वारा निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। तथा समस्त सुपरवाईजरों को निर्देशित किया गया कि ऐसे बल्क वेस्ट जनरेटर जिनके द्वारा अपने परिसर में कूड़ा निस्तारण की कार्यवाही नही की जा रही है उनका रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करेंगे जिससे MSW Rule का पालन न करने वाले बल्क वेस्ट जनरेटर के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 10 सुपरवाईजरों को पुरस्कृत किया जायेगा एवं निरीक्षण उपरान्त जिन सुपरवाईजरों के कार्यक्षेत्र में गंदगी पाई जायेगी तो ऐसे सुपरवाईजर के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

 10,211 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.