फोनरवा कार्यालय में आरडब्ल्यूए और प्राधिकरण अफसरों की बैठक में सवाल, समय पर क्यों नही आ रही कचरा उठाने वाली गाड़ी ?
1 min readआरडब्लूए और जन स्वास्थ्य विभाग के बीच हुई बैठक
नोएडा, 23 सितम्बर। नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग वरिष्ठ प्रबंधक श्री विजय कुमार रावल,गौरब बंसल,प्रबंधक नोएडा प्राधिकरण एवं विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ समय पर डोर टू डोर कूड़ा न उठाना और सेक्टरों में सफाई व्यवस्था आदि समस्याओं के समाधान के लिए सुचारू रूप से बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में उपस्थित ज्यादातर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों का कहना था कि शहर के सेक्टरों से घरों से डोर टू डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था पटरी से उतर गई है कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के समय पर नहीं आने तथा नियमित न आने से निवासी कचरा नहीं डाल पाते जिससे घरों में ही कचरे का ढेर लग जाता है जिसमें बीमारियां पनपने का भय रहता है।
शुरुआत में शहर के सभी सेक्टरो में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां समय पर चली आती थी मगर अब निवासियों को इस समस्या से अक्सर जूझना पड़ता है ।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा दावा किया जाता है कि सुबह 11:00 बजे से पहले शहर के सभी घरों से कचरा उठा लिया जाता है। परंतु अक्सर उठाने वाली गाड़ियां 11:00 बजे बाद आती है और कभी कभी तो कूड़ा उठाने के लिए दो दो दिन नहीं आती है।
अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा महासचिव केके जैन मैं बताया की नोएडा शहर को साफ सुथरा रखने में आरडब्लूए का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।इसके साथ साथ नोएडा प्राधिकरण द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाने की नीति को शहर की आरडब्लूए द्वारा पूरी तरह से अपने सेक्टरों में लागू किया है और निवासियों द्वारा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मूल्य का भी भुगतान किया जाता है ।नोएडा प्राधिकरण की जिम्मेदारी है संबंधित कूड़ा उठाने वाली एजेंसी को निर्धारित समय पर नियमित रूप से कूड़ा उठाने की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का आदेश दें। श्री विजय रावल जी ने संबंधित एजेंसी को समय पर तथा नियमित रूप से घरों से कूड़ा उठाने का आदेश दिया और आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की समस्या नहीं आएगी।श्री रावल जी ने बताया कि कचरा व्यवस्था में सुधार के लिए सभी आरडब्ल्यूए को रूट प्लान की जानकारी जैसे चालक का नाम, उसका मोबाइल नंबर, वाहन नंबर और कचरा संग्रहण का समय आदि उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी उप्पल, राजीव गर्ग ,ओपी यादव,विजय भाटी, गोविंद शर्मा,जयपाल सिंह,अशोक कुमार शर्मा,ऋषि पाल अवाना राजीव शर्मा रजनीश शर्मा रुचि नारायण रोली शर्मा के एस अनिल असीम ठाकुर्ता देवेंद्र सिंह अंजना भागी मिलिंद पद्य एजी एनवायरो उपाध्यक्ष गौरव कपूर,अनुज भाटी जिम्मी वालिया नरोत्तम शर्मा विनय मिश्रा अशोक कुमार शर्मा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
4,853 total views, 2 views today