शहीद कैप्टन शशिकान्त मेमोरियल क्रिकेट में एस्टर और स्किलज ने लीग मैच जीते
1 min readनोएडा, 8 अक्टूबर।
नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन एवं मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित 21वें कैप्टेन शशिकांत मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन का पहला मैच एस्टर क्रिकेट अकादमी ग्रे०नोएडा एवं इंडियन स्पोर्ट्स फ़ाउंडेशन दिल्ली के बीच खेला गया।
एस्टर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला किया। इंडियन स्पोर्ट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 106 रन बनाए जिसमें वंश नागर ने 33 गेंद पर 20 रन और हर्षित अनेजा 28 गेंद पर 24 रन का योगदान दिया। जवाब में एस्टर ने तुषार यादव के 30 गेंद पर 31 रन और सुजित के 37 गेंद पर बनाए 22 रन के कारण पाँच गेंद शेष रहते मैच 5 विकेट से जीत लिया।
इंडियन स्पोर्ट्स के गेंदबाज़ शोएब ने 18 रन देकर चार और सक्षम ने 24 रन देकर एक विकेट हाँसिल किया इसके पहले एस्टर के गेंदबाज़ अंश बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए कुल 10 रन देकर 3 विकेट और गौतम व पुल्कित शर्मा ने दो दो विकेट प्राप्त कर एस्टर की जीत में अहं योगदान दिया।
शानदार गेंदबाज़ी के लिए यूके भारद्वाज एवं अतुल गौड़ ने एस्टर के अंश द्वीवेदी को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया।
दिन का दूसरा मैच अचिवर क्रिकेट अकादमी एवं स्किल्ज़ क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर अचिवर ने पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। अचिवर ने निर्धारित 20 ओवर में साहिल के बनाए 58 गेंद पर 72 रन और बॉबी बनाए 10 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर कुल 104 बनाए जवाब में खेलने उतरी स्किल्ज़ ने उमंग शर्मा के 43 गेंद पर बनाए नाबाद 44 रन एवं राजेंद्र बिष्ट के 21 गेंद पर बनाए 17 रन की मदद से 18.5 ओवर में लक्ष्य हाँसिल कर मैच 6 विकेट से जीत लिया।
अचिवर के बॉबी ने एक विकेट हाँसिल किया जबकि स्किल्ज़ के गेंदबाज़ सागर ने 19 रन देकर 3 विकेट और सतीश ने 17 रन देकर दो विकेट हाँसिल कर स्किल्ज़ की जीत में अहं योगदान दिया।
सागर कुमार को शानदार गेंदबाज़ी के लिए रोशन लाल और सुधीश चौधरी ने मैन ऑफ दा मैच से सम्मानित किया।
कल होने वाले मैचों में पहला दिनेश राज़ क्रिकेट अकादमी और एस्टर एवं दूसरा मैच अचिवर और गेलैक्सी के बीच खेला जाएगा।
4,785 total views, 2 views today