सूरजपुर मण्डल में बीजेपी की बैठक में पहुंचे सत्यपाल सैनी, बूथ व पन्ना प्रमुख पर जोर
1 min readग्रेटर नोएडा, 18 अक्टूबर।
सूरजपुर मण्डल की एक बैठक का आयोजन सुरजपुर आर्य समाज मन्दिर हुआ बैठक में मुख्यातिथि जिले के प्रभारी, सत्यपाल सैनी जी और विशिष्ट अतिथि विधानसभा प्रभारी श्री अनिल खेड़ा जी रहे
बैठक का मुख्य विषय , आगामी चुनाव को लेकर रहा
प्रभारी सत्यपाल सिंह सेनी जी ने कहा कि अगर हमारा बूथ मजबूत होगा तो हमे चुनाव जीतने से कोई रोक नही पायगा हमें अपना बूथ मज़बूत करना होगा बूथ को मज़बूत करने के लिए प्रत्येक बूथ के प्रत्येक पन्ने पर पन्ना प्रमुख बनाने होंगे
और बूथ को मजबूत करने के लिये कार्यकर्ता ओ को मूलमंत्र दिया
बैठक में उपस्थित मंडलप्रभारी हरेन्द्र नागर मण्डल अध्यक्ष मनोज भाटी , जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी जी, जिला मंत्री सत्यपाल शर्मा जी, सांसद प्रीतिनिधि बलराज भाटी जी, जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य जी, जिला मंत्री गुरुदेव भाटी, रिंकू भाटी, महामंत्री सुनील सोनिक, राजेश , शोमवीर भाटी , मनोज तंवर अपर्णा जी और अनुज कौशिक मौजूद थे।
11,628 total views, 6 views today