दादरी में 5 साल से यूपी रोडवेज के नए बस अड्डे बनने का इंतज़ार, कब बनेगा ?
1 min read
दादरी, 21 अक्टूबर। दादरी कस्बे में यूपी रोडवेज के नए बस अड्डे बनाने की मांग 2016 से लगातार की जा रही है। दादरी के विधायक तेजपाल नागर भी इस मामले में कुछ नही कर पाए। इस रोडवेज बस अड्डा बनाने का प्रस्ताव प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कार्यकाल से लंबित है। अब परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के भी संज्ञान में है। इसके बावजूद इस जनता से जुड़े प्रोजेक्ट पर अफसर और नेता कुंडली मारकर बैठ गए हैं। दादरी आर्य प्रतिनिधि सभा के जिला उपाध्यक्ष डॉ आनन्द आर्य लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं।
डॉ आर्य ने बताया कि पिछले 5 साल से दादरी में आर्य प्रतिनिधि सभा की निरंतर मांग पर एक रोडवेज बस डिपो की स्थापना की योजना भूमि के स्वामित्व को लेकर अधर में लटकी पड़ी है ।स्थानीय प्रतिनिधि ने इसके लिए दादरी बाई पास पर गढ़ी गांव में लगभग ३० बीघा जमीन चिन्हित कराई भी, लेकिन वह जमीन नगर पालिका या LMC की न होकर पूर्व में ही वैदिक कन्या इंटर कॉलेज दादरी के नाम दर्ज पाई गई।जिससे पूर्व में दादरी में रोडवेज बस डिपो हेतु तत्कालीन परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आश्वासन खटाई पड़ गया है।अब जबकि दादरी में रोडवेज बस डिपो पर विभागीय सहमति बन चुकी है तो ऐसे में अवसर का फायदा उठाते हुए इसकी स्थापना जी टी रोड पर दादरी के निकट गांव चिठेहरा में एलएमसी की पर्याप्त जगह में जनहित के लिए अपेक्षित है जिसके लिए कुल ढाई एकड़ जमीन जरूरी है। उन्होंने राज्य सरकार से इस प्रोजेक्ट की जमीन पर जल्द कार्य शुरू कराने की मांग पत्र भेजकर की है।
4,257 total views, 2 views today