नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गरीब, किसान,मजदूर और महिला विरोधी है बीजेपी – रामकुमार तंवर

1 min read

नोएडा, 29 अक्टूबर।

नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी कार्याले पर नॉएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा महानगर कांग्रेस की संघठन की बैठक का आयोजन किया गया।बेठक में मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला प्रभारी सुधीर पराशर मौजूद रहे।इस अवसर पर प्रभारी सुधीर पराशर ने नवनियुक्त नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर को बधाई दी ओर कहा कि संघठन को मज़बूत करने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा।कार्यकर्ता के सम्मान व सबको साथ लेकर चलने से ही मज़बूत होगी कांग्रेस पार्टी। इस अवसर पर नॉएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि बूथ लेवल तक कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता मज़बूती से संघर्ष करके इस बार कांग्रेस का विधायक बनाने का काम करेंगे।कांग्रेस पार्टी आम आदमी की रोज़मर्रा से सम्बंधित मुद्दो को उठाने का कार्य करेंगी।कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की सात प्रतिज्ञा के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी कांग्रेस पार्टी 1-टिकटों में महिलाओं की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी,2-किसानो का पूरा क़र्जा माफ़,3-बिजली बिल सबका हाफ़,क़ोरोना काल का बकाया साफ़,3-20 लाख को सरकारी रोज़गार,सविदकर्मियो ओर ठेका कर्मचारियों का नियमतिकरम,4-छात्राओं को स्मार्ट्फ़ोन ओर स्कुटी,5-2500 में गेहूं -धान,400 पाएगा गन्ना किसान,6-दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार,परिवार को देंगे 25 हज़ार,7-कोई भी हो बीमारी,मुफ़्त होगा 10 लाख तक इलाज सरकारी ।इस भाजपा सरकार ने गरीब जनता की कमर तोड़ने का काम किया है।बेरोज़गारी ओर महगाई अपने चर्म पर है फिर भी इस गूँगी बहरी सरकार के कानो पर जू नही रेगरही।ये सरकार गरीब,किसान,मज़दूर,महिला विरोधी है इसका विरोध आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताक़त से किया जाएगा।बेठक में मुख्य रूप से ज़िला प्रभारी सुधीर पाराशर,नॉएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,प्रदेश सचिव राजेंद्र अवाना,प्रदेश सचिव मुकेश यादव,चरण सिंह यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक लियाक़त चौधरी,प्रदेश महासचिव ओबीसी फिरे नागर,ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक दानिश सेफ़ी,ज़िला अध्यक्ष व्यापार मंडल अभिषेक जैन,अशोक शर्मा,ललित अवाना,जितेन्द्र अंबावत,अनुपम ओबेरोय,संजय तनेजा,गौरव खेंडेलवल,रामकुमार शर्मा,आरके प्रथम,हाजी नसीम अंसारी,गुलशन कुमार,आदि कांग्रेसी जन समिल थे।

 9,804 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.