किसान नेता सुखबीर खलीफा व अन्य 28 नामजद के खिलाफ सड़क जाम करने पर मुकदमा दर्ज
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 24 नवम्बर।
भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा व उनके 28 नामजद साथियों व 200 अन्य के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना क्षेत्र नालेज पार्क के अंतर्गत मंगलवार को किसान संगठन नेता सुखबीर खलीफा द्वारा अपने साथियों सहित जीरो प्वाइंट एक्सप्रेसवे पर धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करते हुये जाम लगाया हुआ था,जिस कारण यातायात पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहा था तथा कई एम्बुलेंस जाम में काफी देर तक फंसी रहीं जिस कारण एम्बुलेंस में जा रहे मरीजों को अस्पताल पहुँचाने में हुए विलम्ब से उनकी जान को खतरा हो गया। इस सूचना पर तत्काल उच्च अधिकारीगण द्वारा मय पुलिस बल के मौके पर जाकर जाम को खुलवाया गया व अनावश्यक रूप से जाम लगाकर यातायात बाधित करने तथा धारा 144 का उलंघ्घन करने पर थाना नालेज पार्क पुलिस द्वारा सुखवीर खलीफा व इसके 28 साथी नामजद एवं 200 अज्ञात के विरूद्ध सुसंगत धाराओ में एफआइआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
11,000 total views, 2 views today