नोएडा में 12 स्थलों पर निकाली गई स्वच्छता रैली, स्वच्छता कर्मियों को 1100 रुपये नकद दिए गए
1 min read
नोएडा, 26 नवम्बर।
नौएडा क्षेत्र में विभिन्न 12 स्थलों पर स्वच्छता रैली एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन नौएडा के स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 03 से 10 लाख की आबादी वाली श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए सबसे स्वच्छ शहर (CLEANEST CITY AWARD) एवं गार्वेज फ्री सिटी में 5 स्टार रैंकिंग प्रदान किये जाने के उपलक्ष में एवं स्वच्छता कर्मियों को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विभिन्न 12 स्थलों मैसर्स ए०जी० इन्वायरो कार्यालय सैक्टर-08, स्टेडियम, सैक्टर-21ए, मैसर्स चैन्नई ए0एस0डब्लू० कार्यालय, सैक्टर-33, सैक्टर-39 बारात घर, सैक्टर-46, बारात घर, सैक्टर-63 बारात घर सैक्टर-105 बारात घर, सैक्टर-125, सैक्टर-135, बारात घर, ग्राम- पर्थला, नगली शाहपुर एवं सुलतानपुर में आयोजित किया गया। उक्त सभी 12 स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन जन स्वास्थ्य विभाग के सभी जोन संविदाकारों, मैकेनिकल स्वीपिंग एजेन्सी, डोर टू डोर एजेन्सी एवं 25 प्रतिशत संविदाकारों द्वारा आयोजित किया गया। सभी स्थलों पर आयोजन का शुभारम्भ स्वच्छता की शपथ लेकर किया गया। शपथ ग्रहण करने के उपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली के उपरान्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भोजन किया गया। दिनांक 22.11.2021 को आयोजित स्वच्छता नायक सम्मान समारोह में मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा सभी कर्मचारियों के निरंतर कार्य की सराहना करते हुए रू0 1100.00 प्रति कर्मचारी की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा के अनुपालन में सभी संविदाकारों / एजेन्सियों द्वारा सभी स्वच्छता कर्मियों को रू0 1100.00 की धनराशि भी वितरित की गई। उक्त स्वच्छता रैली में विभिन्न आर0डब्लू०ए० द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त कार्यक्रम में नौएडा प्राधिकरण से श्री प्रवीण मिश्र, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री इन्दुप्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी एवं नौएडा एम्पलाईज एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री कुशल पाल सिंह द्वारा सैक्टर-8 एवं सैक्टर-21ए स्टेडियम के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। डॉ० अविनाश त्रिपाठी विशेष कार्याधिकारी द्वारा सैक्टर-105 के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। श्री एस० सी० मिश्रा, वरि० परियोजना अभियन्ता (जन स्वा० ) द्वारा सैक्टर-39, 46 एवं ग्राम सुल्तानपुर के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। श्री विजय रावल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा० ) प्रथम एवं श्री गौरव बंसल, सहा० परियोजना अभियन्ता ( जन स्वा० ) – प्रथम सैक्टर-21ए स्टेडियम के कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं श्री आर0के0 शर्मा, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा० ) द्वितीय, श्री ए० पी० वर्मा, सहा० परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०) द्वितीय सैक्टर-105 के कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अन्य सभी स्थलों पर सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
2,360 total views, 2 views today