ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू 2 गौड़ सिटी -2 की ग्रेटर नोएडा व बिल्डर के साथ 12 दिसम्बर को फिर बैठक
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 29 नवम्बर।
ओएसडी बिल्डर्स, जीएनआईडीए के साथ बैठक में गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू -2, गौर सिटी 2 के निवासियों द्वारा बिल्डर का प्रतिनिधित्व पूरी तरह से खारिज कर दिया गया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बैठकों के कार्यक्रम की श्रृंखला के क्रम में आज गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-2, गौर सिटी 2 के निवासियों के साथ बैठक निर्धारित की गई थी, बिल्डर ने जानबूझकर बिल्डर कर्मचारियों को महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए भेजा लेकिन निवासी ने बैठक को पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया और ओएसडी श्री संतोष सिंह उनके कृतज्ञतापूर्वक रविवार 12 दिसम्बर 12 बजे उनके साप्ताहिक अवकाश पर बैठक नियत की और बैठक में भाग लेने के लिए निदेशक स्तर के अधिकारी को कहा। अग्रिम सूचना पर निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की गई:
1) रखरखाव शुल्क छूट और समायोजन। 2) पानी, बिजली, बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मुद्दों जैसी बुनियादी सुविधाओं का उचित समाधान। 3) सभी लंबित कार्यों का निपटान। 4)बुनियादी ढांचे, आग और अनुपालन की स्वतंत्र लेखापरीक्षा।
बैठक में रेजिडेंट्स सीए जितेंद्र शर्मा, गौरव चौधरी, राजीव खन्ना, सीएस मनीष कुमार आदि शामिल हुए।
5,938 total views, 2 views today