नोएडा में कांग्रेस नेताओं को चुनावी तौर तरीके का प्रशिक्षण दिया
1 min readनोएडा, 16 दिसम्बर।
नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम कुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा विधानसभा में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी के आदेश पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के दिशा निर्देश पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नोएडा स्थित मोरना गांव में किया गया। इस अवसर पर ऑल इंडिया की भारतीय कांग्रेस कमेटी से प्रशिक्षण देने के लिए संजीव मिश्रा सलमान खान राहुल शर्मा अभिमन्यु त्यागी जी ने नोएडा विधानसभा के सभी नेता व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का काम किया इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के इतिहास से जुड़ी हुई सभी बातों को विस्तार से बताया गया और भविष्य में कांग्रेस को किस विचारधारा के साथ आगे बढ़ना है इस पर भी विचार विमर्श किया गया इस शिविर में प्रियंका गांधी जी के द्वारा आदेशित बूथ कमेटियों को मजबूत करने के लिए महिलाओं को मेन्स्ट्रीम राजनीति में लाने के लिए महिलाओं को मजबूत करने के लिए जो प्रियंका गांधी जी ने नारा दिया है मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं को कैसे मजबूती के साथ हर घर तक हर जनमानस तक पहुंचाया जाए इस पर विचार विमर्श किया गया इस अवसर पर राम कुमार तंवर ने एआईसीसी से आए प्रशिक्षण अधिकारियों का व शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे प्रदेश महासचिव श्री मोनिंदर सूद वाल्मीकि जी प्रदेश महासचिव विदित चौधरी जी प्रदेश सचिव सुधीर पाराशर जी प्रदेश सचिव राजेंद्र अवाना जी सोशल मीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष पंखुरी पाठक जी का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया इस अवसर पर राम कुमार तंवर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में नोएडा विधानसभा से कांग्रेस का जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा वह निश्चित ही जीत हासिल करेगा क्योंकि आज प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ आशा और उम्मीद की नजरों से देख रही है मान्य प्रियंका गांधी जी के संघर्ष को सभी प्रदेश वासी देख रहे हैं इस बार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है आज इस अवसर पर कई सपा बसपा नेता सहित वरिष्ठ समाजसेवियों ने कांग्रेस का हाथ थामा।
इस एक दिवसीय शिविर में 250 लोगों को सोशल मीडिया, बूथ मैनेजमेंट तथा जमीनी कार्यशैली की ट्रेनिंग दिलाई गई।
कांग्रेस ने इन शिविरों द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश मेरे 2 लाख से अधिक कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित कराया है। इस प्रशिक्षण शिविर में श्रीमती पंखुड़ी पाठक की अगवाई में गगनदीप कौर (Mrs India 2021 ), उर्मिला चौधरी (जिला सचिव सपा), आनंद कुमार जाटव (बसपा), अवनीश शर्मा (युवा नेता), छवि मेथी (वरिष्ठ समाज सेवी), सौरभ गुप्ता (बिजनैसमैन), आकाश, वसीम, मनोज देवी, आनंद जी समेत अनेकों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।आज इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,प्रदेश महासचिव मोनिंदर सूद वाल्मीकि,प्रदेश महासचिव विदित चौधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष सोशल मीडिया पंखुरी पाठक,प्रदेश सचिव सुधीर पराशर जी,प्रदेश सचिव राजेंद्र अवाना,प्रदेश सचिव मुकेश यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष फिरे सिंह नागर,प्रदेश उपाध्यक्ष लीयकत चौधरी,ज़िला अध्यक्ष व्यपार प्रकोष्ठ अभिषेक जैन,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेन्द्र अंबावत,एआईसीसी सदस्य दिनेश अवाना,किसान कांग्रेस अध्यक्ष गौतम अवाना,युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुरशोतम नागर,अल्पसंख्यक अध्यक्ष दानिश सैफि,सलोनी सोलंकी,महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना,पीसीसी सदस्य सतेन्द्र शर्मा,गौरव खंडेलवाल,जितेन्द्र चौधरी,अमित यादव,रमेश यादव,अशोक शर्मा,रिज़वान चौधरी,गीता शर्मा,हरीन्दर शर्मा,Sks राणा,रामकुमार शर्मा,आरके प्रथम,रूबी चौहान,पूजा गुप्ता,श्रेय रठोर,कंचन तिवारी,डॉक्टर सीमा,मधुराज,हरगोविंद सिंह,अजीत विश्वास,चाँद मोहमद,शाकिर सैफी,आदि सेकडो करकर्ता मोजूद रहे।
4,411 total views, 2 views today