वन महोत्सव पर जिला न्यायालय के जजों ने लगाए पौधे
1 min read
गौतम बुध नगर 10 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद गौतम बुध नगर में जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद के लिए प्राप्त लक्ष्य से अधिक का पौधारोपण किया गया है। इसी क्रम में डीएफओ पीके श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम वन महोत्सव के तहत आज जनपद के माननीय जिला एवं अन्य जजों के द्वारा जनपद न्यायालय ग्रेटर नोएडा में पौधे रोपित किये गये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सबको प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम वन महोत्सव को माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप सफल बनाना है और अधिक से अधिक पौधे रोपित करके हमको अपना पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। उन्होंने सर्वसाधारण से भी अपील की है कि उनके द्वारा भी अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाएं ताकि अपने पर्यावरण को सुरक्षित बनाया जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।
942 total views, 2 views today