सुपरटेक के 69 महंगे फ़्लैट्स की नीलामी 11 फरवरी को होगी, शोप्रिक्स मॉल की 35 दुकानों की भी हुई कुर्की
1 min readनोएडा, 15 जनवरी।
जिला प्रशासन ने सुपरटेक बिल्डर की 69 महंगे फ्लैटों की कुर्ती करने के बाद अब उनकी नीलामी करने का फैसला किया है इन प्लेटो की नीलामी 11 फरवरी को होगी इसके साथ साथ शॉप्रिक्स मॉल की 35 दुकानों की कुर्की हो चुकी है और उनकी नीलामी की तिथि अलग से घोषित की जाएगी इस संबंध में जिला प्रशासन तरफ से सार्वजनिक सूचना जारी की गई है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बाकीदार फर्म० मै० सुपरटेक लि० वर्तमान पता ई स्केयर प्लाट न०-सी-2 सेक्टर-96 नोएडा, गौतमबुद्धनगर पर उ०प्र० भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) की अब तक बकाया अकन 1240343275 / + ब्याज की वसूली कार्यवाही में फर्म के अचल संपत्ति में कुल 69 बिला कमशः यूनिट संख्या एस 3-15 एस 3-28, एस 3-29 एस 6-68, एस 6-103, एस 3-03 एस 3-07. एस 3-18, एस 3-22, एस 3-24. एस 3-32, एस 6-82, एस 6-71, एस 6–34, एस 6-65, एस 6-74, एस 6-112. एस. 6-114, एस 6-116 व एस 6-118 एवं बिला नम्बर 37, 38, 86, 91, 96, 98 99 124, पता सुपरटेक अप कन्ट्री टी०एस० 01 सेक्टर-17ए यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा व एफ-1 / 027, एफ-1/028, एफ 1/029. एफ 1/030 एफ 1/047, एफ 1/048, एफ 1/049, एफ 1/050 एफ 1/091 व एफ 1/092 प्रत्येक बिला का क्षेत्रफल 2528 वर्गफीट व यूनिट नम्बर जी-002, जी-003, जी–006, जी-007, जी-013, जी-017, जी-020, जी-023, जी-026, जी-027, जी-028, जी-031, प्रत्येक बिला का क्षेत्रफल 3853 वर्गफीट व सी 1-001, सी 1-002, सी1 003, सी 1-004, सी 1-005, सी 1-006, सी 1-007. क्षेत्रफल 4704 वर्गफिट स्थित गोल्फ कन्ट्री ग्रेटर नोएडा व यूनिट संख्या 011,क्षे० 6260 वर्गफिट, 012 क्षेo 6260 वर्गफिट ? युनिट संख्या 2 क्षेत्र 1240 वर्गफिट, डी 1803 क्षेo 1340 वर्गफिट डी 18 o 6260 वर्गफिट ब्लीक के युनिट नम्बर 015 क्षे० 6260 वर्गफिट के 017 क्षे0 6260 वर्गफिट के 013 क्षे० 62600 के 19 क्षेo 6260 वर्गफिट, 20 क्षे0-6260 वर्गफिट के 22 क्षे. 6260 वर्गफिट, ब्लाक सी 1 युनिट नम्बर 015 क्षे० 4704 वर्गफिट, प्रोजेक्ट गोल्ट कन्ट्री स्थित प्लाट नम्बर टी एस / 05 सेक्टर 22 डी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा की कुर्की की जा चुकी है। नीलामी हेतु दिनांक 11.02.2022 नियत है। नीलामी तहसील दादरी के सभाकक्ष संख्या-5 में प्रातः 11:00 बजे प्रारम्भ की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति (बोलीदाता) ससमय व नियत दिनांक पर उपस्थित होकर नीलामी में प्रतिभाग करना चाहें। नीलामी की बातें नीलामी प्रक्रिया से पूर्व बतायी जायेंगी।
इसके अतिरिक्त बाकीदार फर्म के Shopprix mall Sector 61 Noida की 35 दुकानों की कुर्की दिनांक 12.01.2022 को की जा चुकी है, जिनकी नीलामी हेतु आगामी तिथि नियत की जायेगी। यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो इस कार्यालय को सूचित करें।
10,476 total views, 2 views today