मेरठ में हुई बीजेपी के पश्चिमी यूपी से जुड़े 19 जिलों के मीडिया प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग, चुनाव प्रबंधन को कमर कसी
1 min readमेरठ, 17 जनवरी।
भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र के 19 संगठनात्मक जिलों के मीडिया प्रभारियों की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई। जिसमें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व विधानसभा चुनाव में पश्चिम क्षेत्र के मीडिया समन्वयक आलोक अवस्थी ने उप्र विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर मीडिया प्रभारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की 71 विधानसभा सीटों पर प्रथम व दूसरे चरण में चुनाव संपन्न होगा। जिसके लिए सभी मीडिया प्रभारियों को कमर कस कर पार्टी के मीडिया विभाग द्वारा बताए गए कार्यों को समय रहते प्रतिदिन पूर्ण करना हैं। सभी मीडिया प्रभारियों को प्रतिदिन शाम को दिनभर किए गए कार्यों की रिपोर्टिंग क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा और सह मीडिया प्रभारी निमित जायसवाल को सोशल मीडिया व वर्चुअल माध्यम से प्रेषित करनी है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय मीडिया टीम और प्रदेश मीडिया टीम के सदस्य सभी जिलों व विधानसभाओं में प्रवास करेंगे।
बैठक में गौतमबुद्ध नगर से जिला मीडिया प्रभारी करमवीर आर्य सह मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा पवन त्यागी पंकज रावल एवं समस्त जनपदों के मीडिया प्रभारी सह मीडिया प्रभारी बैठक में उपस्थित रहे!
16,123 total views, 2 views today