गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा दादरी और जेवर में किस-किस ने किया आज नामांकन पढ़िए
1 min readगौतमबुद्धनगर, 19 जनवरी।
गौतमबुद्धनगर में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया जारी है। वर्तमान में जनपद की तीनों विधानसभाओं में कुल 79 नामांकन प्रपत्र उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए, जिसमें विधानसभा नोएडा के 27, विधानसभा दादरी के 31 तथा विधानसभा जेवर के 21 नामांकन प्रपत्र सम्मिलित है। आज विधानसभा 61-नोएडा से किसी भी उम्मीदवार के द्वारा नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया गया एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी पंखुरी पाठक व निर्दलीय प्रत्याशी अर्पणा शर्मा के द्वारा अपना नामांकन किया गया। इसी प्रकार विधानसभा 62-दादरी से 2 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए गए एवं मिहिर सेना के प्रत्याशी चमन सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार शर्मा व बहुजन समाज पार्टी से मनवीर सिंह के द्वारा पुनः अपना नामांकन किया गया तथा विधानसभा 63-जेवर से आज 4 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए गए एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज के द्वारा अपना नामांकन किया गया।
5,178 total views, 2 views today