नेफोमा में विवाद पर महासचिव रश्मि पांडेय ने कहा, अन्नू खान को किसी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाकर चुनाव लड़ना था
1 min readग्रेटर नोएडा, 13 फरवरी।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की कार्रवाई का महासचिव रश्मि पांडेय ने जवाब दिया है , उनका कहना है कि मैं 31 जनवरी को ही नेफोमा से स्वेच्छा से त्यागपत्र दे चुकी हूं। मेरा तर्क यह था कि चुनाव लड़ने से पहले अन्नू खान को नेफोमा अध्यक्ष के पद से त्यागपत्र देकर चुनाव में लड़ना चाहिए था। उनका कहना है कि यह जरूरी नही नेफोमा का हर सदस्य अन्नू खान के फैसले से सहमत हो और सिर्फ उन्हें ही समर्थन करें।
नेफोमा से त्यागपत्र दे चुकी रश्मि पांडेय ने नोएडा खबर में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान के फैसले पर बातचीत करते हुए बताया कि मेरे पिता जी 20 dec से बत्रा हॉस्पिटल में अड्मिट थे और मेरे पिता जी का 27 dec को स्वर्गवास हो गया था मैं अपने पिता जी के आख़िरी कार्यक्रम के लिए अपने पिता के पैत्रिक स्थल ग़ाज़ीपुर चली गयी थी वहाँ से मैं 15 जनवरी को वापिस आयी थी। हमारा परिवार वैसे भी बहुत मानसिक पीड़ा में डूबा था। अपनी माँ को सम्भालूँ या मैं ख़ुद को सम्भालू , जब नोएडा वापिस आयी तो काफ़ी लोगों की वैक्सिनेशन रिक्वेस्ट आयी थी 16 जनवरी को हमने वैक्सिनेशन कैम्प लगाया जिसमें मैं दोपहर में पहुँची जहां पर यह बोल रहे थे कि मैं भी चुनाव लड़ूँगा मुझे लगा मज़ाक़ कर रहे है। मैंने सीरीयस नहीं लिया इस बात को।उसी बीच मेरी माता जी का भी फ़ोन आ रहा था उनकी भी तबियत बिगड़ रही थी… लेकिन चुनाव लड़ना इनका पर्सनल डिसिज़न है , मैं आपत्ति नहीं करूँगी ना किसी को रोकने वाली हूँ। नेफोमा का मक़सद सिर्फ़ फ़्लैट बायर्स की समस्याओं से लड़ना था तो साथ थी , जब इन्होंने मुझे बोला की मैं प्रचार प्रसार भी करूँ तो मेरा चुनाव में मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं ये नेफोमा को लेकर चुनाव में गए यदि चुनाव लड़ने का शौक़ था तो किसी अपने पद पर किसी कार्यवाहक अध्यक्ष को तैनात करते। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नही की संस्था का प्रत्येक सदस्य अन्नू खान का चुनाव में प्रचार करे। इसके लिए हरेक नागरिक स्वतंत्र है। जब मैने 31 जनवरी को त्यागपत्र दे चुकी हूं तब निष्काषित करने की बात बेतुकी है। उनका कहना है कि जिस संस्था की बात कही जा रही है वह मेरा ब्रांड है उसका नेफोमा से कोई लेना देना नही है। उल्लेखनीय है कि नेफोमा की रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के बाद यह विवाद बढ़ गया।
4,011 total views, 2 views today