नोएडा शहर के 40 चौराहों पर सीसीटीवी लगाने का कार्य, 15 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य
1 min readनोएडा, 24 फरवरी।
नोएडा प्राधिकरण ने पूरे शहर में आई टी एम एस के तहत 1065 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर काम तेज कर दिया है। इस योजना पर 64. 49 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह नेटवर्क 155 किलोमीटर लंबा होगा जिसमें फाइबर का इस्तेमाल होगा अभी 90 किलोमीटर तक Dukt बिछाई जा चुकी है।
यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण में नोएडा ट्रैफिक सेल के प्रभारी डीजीएम एसपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शहर के लगभग 40 चौराहों को इस योजना में कवर किया जाएगा। हर चौराहे से गुजरने वाले वाहनों पर बारीकी से नजर रखी जा सकेगी। योजना को 15 अप्रैल 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इन कैमरों के लग जाने के बाद ट्रैफिक नियमों का आसानी से पालन होगा। चोरी के वाहनों पर रोक लग सकेगी। इसके साथ ही अन्य तरह के अपराधों पर भी प्रभावी तरीके से रोका जा सकेगा। इन पर निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष भी होगा।
4,761 total views, 2 views today