वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा कला एवं शिल्पकला प्रतियोगिता आयोजित
1 min read
नोएडा, 7 मई।
वाईएसएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम पक्षी सुरक्षा व दाना पानी में आज नोएडा सेक्टर 45 में स्थित सर्वोदय विद्या मंदिर स्कूल में बच्चों द्वारा प्रतियोगिता की गई जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
अंतरास्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे जाने माने पर्यावरणविद डॉ प्रणब जे पातर ने बताया कि अगर हमारे पास भूमि नहीं बचेगी पर्यावरण कहां से बचाओगे साथ ही पर्यावरण संखला के बारे में विस्तार से जानकारी दी प्रकृति चक्र की श्रंखला अगर टूटेगी तो इसका असर पशु पक्षियों के साथ-साथ मानव जाति पर भी होगा। मशहूर आरटीआई कार्यकर्ता रंजन तोमर ने बताया कि लोगों का प्रकृति के प्रति जब तक लगाव नहीं होगा तब तक उसको बरकरार रखना बहुत ही मुश्किल है ,प्रकृति को बचाने के लिए बच्चों का योगदान महत्वपूर्ण है जिसमें अगली पीढ़ी को योगदान देना आवश्यक है । विद्यालय की प्रिंसिपल आशा चौहान ने प्रतियोगिता में बच्चों ने बेकार पड़ी हुई प्लास्टिक की बोतल तथा सामान इस्तेमाल कर उन्हें पक्षियों के आशियाने तथा उनके खाने-पीने वाले बर्तनों के रूप में प्रदर्शित कराया, वाईएसएस फाउंडेशन के संस्थापक सचिन गुप्ता ने बताया कि पक्षियों के आशियाने पेड़ जंगल आदि को काटकर हमने तो अपने लिए शहर बसा लिया लेकिन उन बेजुबान पक्षियों का क्या, क्या उनके लिए समाज की कोई जिम्मेदारी नहीं है? पर्यावरण से हमने तो बहुत कुछ लिया लेकिन हमने पर्यावरण को क्या दिया यह सवाल आप खुद से पूछिए और इस सवाल की गंभीरता को समझते हुए आज एक प्रण लीजिये की आप पेड़ पौधे लगाऐं उनकी सुरक्षा करें, गंदगी न फैलाएं तथा पक्षियों के लिए अपनी छतों पर दाना पानी की व्यवस्था करें। आज के कार्यक्रम में सहयोगी सदस्य आकाश प्रजापति, पुनीत राणा, रूची शर्मा, प्रशांत यादव, पीयूष गुप्ता, राहुल तथा समस्त विद्यालय के छात्र आदि लोग उपस्थित रहे।
17,282 total views, 2 views today