प्रदेश के हर युवा की जेब और हाथ में टेबलेट और स्मार्टफोन होगा- धीरेंद्र सिंह, विधायक जेवर
1 min read-डिजिटल माध्यम से शिक्षा आज के परिवेश में बच्चों के भविष्य के निर्माण में जरूरी
-प्रदेश सरकार की इस योजना से विद्यार्थियों को डिजिटल एजुकेशन में बढ़ावा मिलेगा और तकनीकी रूप से मजबूत भी होंगे
आज दिनांक 12 मई 2022 को जेवर विधानसभा से विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा के एचआईएमटी, लॉयड व जीएनआईओटी कॉलेजों में उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किए।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों और कॉलेजों के मैनेजमेंट को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में अलग ही परिस्थितियां पैदा हो गई थी। लोगों के रहन-सहन के साथ ही काम करने के तौर-तरीकों में परिवर्तन आया था, एजुकेशन सिस्टम भी बदल चुका था। हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल और लैपटॉप आ गया था तथा विद्यार्थी पूरी तरीके से डिजिटल मोड में आ गए थे तथा आपदा की चुनौतियों के बीच अवसर बन गया था डिजिटल माध्यम।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि टैबलेट और स्मार्टफोन से एजुकेशन सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा तथा बच्चे तकनीकी रूप से भी मजबूत होंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी भी हर युवा को डिजिटल बनाना चाहते हैं।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने एचआईएमटी कॉलेज में 20, लॉयड कॉलेज में 912 व जीएनआईओटी कॉलेज में 60 स्मार्टफोन पर टेबलेट वितरित किए।
इस मौके पर जीएनआईओटी समूह के अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता तथा संस्था के निदेशक डॉ रूद्रेश पांडे व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा श्री विशाल पांडे तथा लॉयड कॉलेज के डायरेक्टर मोहम्मद सालीम, डॉक्टर अखिलेश कुमार व डॉक्टर मधुकर शर्मा एंव एचआईएमटी के चेयरमैन श्री हेम सिंह बंसल व मुकेश भारद्वाज मौजूद रहे।
7,569 total views, 2 views today