अवैध शस्त्रों के खिलाफ 15 दिवसीय अभियान “ऑपरेशन पाताल” गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 14 को दबोचा
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 22 मई।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गई। शासन द्वारा अवैध शस्त्र के प्रयोग की रोकथाम हेतु 15 दिवसीय आपेशन पाताल अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु शासनादेश जारी किया गया है जिसके अनुपालन में अभी तक आपरेशन पाताल के अंतर्गत 14 अभियुक्तों को 14 तमंचे व 16 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार शासन द्वारा अवैध शस्त्र के प्रयोग की रोकथाम हेतु 15 मई से 30 मई तक 15 दिवसीय अभियान आपरेशन पाताल चलाकर कार्यवाही करने हेतु शासनादेश जारी किया गया है जिसके अनुपालन हेतु पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुये अभी तक 14 अभियुक्तों को 14 तमंचे व 16 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है इस प्रकार की कार्यवाही आपरेशन पाताल अभियान के अंतर्गत जारी रहेगी।
इसके साथ ही जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया। साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा पैदल मार्च व चेकिंग के दौरान लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और मास्क पहनने के लिए समझाया गया और नियमों का पालन ना करने पर विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी सड़क पर अतिक्रमण न करने एवं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। सड़क, मॉल व सर्राफ की दुकानों पर सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विशेष अभियान चलाते हुए बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग भी की जा रही है। पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना गया तथा यातायात संबंधी समस्याओं को जल्द निस्तारण करने हेतु आश्वस्त भी किया गया साथ ही महिलाओं को पुलिस सहायता कार्ड भी वितरित किये गये है जिसमें पुलिस हेल्प लाइन नम्बरों की सूची उपलब्ध होती है। जिससे किसी भी कठिनाई एवं परेशानी में महिलाओं द्वारा उक्त साझा किये पुलिस सहायता कार्ड में उपलब्ध नम्बरों पर सूचना व अपनी परेशानी से पुलिस को अवगत कराया जा सकें।
1,901 total views, 2 views today