नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की सिविल वर्क सर्किल के कार्यों की मैराथन मीटिंग, धीमी रफ्तार से नाराज, 9 जून को निरीक्षण करेंगी
1 min readनोएडा, 30 मई।
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा प्राधिकरण के सिविल अभियन्त्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें समस्त वर्क सर्किलों के सिविल कार्यों की प्रगति, टेण्डर प्रक्रिया में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पी), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एम), प्रधान महाप्रबन्धक, महाप्रबन्धक एवं समस्त वर्क सर्किलो के वरिष्ठ प्रबन्धक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिन कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई उन पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की संबंधित अधिकारियों को तेजी से काम कराने का निर्देश दिया।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार नौएडा प्राधिकरण के अन्तर्गत कुल 197 कार्य प्रगतिरत हैं तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 270 कार्य प्रस्तावित है। जिसमें से कुल 46 कार्यों के अनुबन्ध गठित किये जा चुके है तथा 25 कार्य के स्वीकृति पत्र निर्गत किये जा चुके है। कुल 110 कार्य निविदा प्रक्रिया में, 31 कार्य एन०आई०टी० की प्रक्रिया में है तथा 58 कार्य स्वीकृति की प्रक्रिया में है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया है कि समस्त वर्क सर्किल छोटे-2 कार्यों की अपेक्षा खण्डीय स्तर पर विस्तृत कार्य योजना आगामी 10 से 15 दिवसो के अन्तर्गत गठित कर समस्त स्वीकृतियां प्राप्त करते हुए 30 जून तक निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रस्तावित कार्य योजना में आर0डब्लू०ए० द्वारा की जा रही माँगो के कम में स्थलीय आवश्यकतानुसार समुचित स्थलीय परीक्षण उपरान्त आगणन प्राविधानित करते हुए कार्यवाही सम्पादित करें।
वर्क सर्किल-1 के अन्तर्गत सैक्टर-96 में निर्माणाधीन आफिस बिल्डिंग के सम्बन्धित संविदाकार को ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है। भविष्य में अवशेष कार्य को पूर्ण करने हेतु पूर्व स्वीकृत धनराशि के अन्तर्गत ही कार्य करायें, किसी भी प्रकार का आधिक्य अनुमन्य नहीं होगा। वर्क सर्किल- 2 के अन्तर्गत ऐलीवेटिड मार्ग की सेन्ट्रल वर्ज/ केश बैरियर की रंगाई पुताई के संविदाकार M/s Sajal Contractor & Supplier द्वारा की जा रही धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा उक्त कार्य को 15 दिनों के अन्तर्गत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित संविदाकार के विरूद्ध अनुबन्ध में निहित नियम एवं शर्तों के अनुसार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मयूर विहार से महामाया फ्लाई ओवर तक निर्माणाधीन ऐलीवेटिड मार्ग का पुनरीक्षित आगणन न्यूनतम • आवश्यकतानुसार परियोजना पर नियुक्त परामर्शदाता के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
वर्क सर्किल-3 के अन्तर्गत दो कार्यों की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा सम्बन्धित संविदाकार M/s Maa Baghwati के विरूद्ध धीमी प्रगति पर अनुबन्ध में निहित नियम एवं शर्तों के अनुसार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्क सर्किल-4 के अन्तर्गत बहलोलपुर अण्डरपास का कार्य 30 जून तक गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित वरिष्ठ प्रबन्धक को निर्देशित किया गया।वर्क सर्किल 6 के अन्तर्गत निर्माणाधीन पर्थला फ्लाई ओवर के कार्य में वृक्षों के पातन हेतु शीघ्र कार्यवाही करने हेतु उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया तथा प्रगतिरत कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्क सर्किल-8 के अन्तर्गत निर्माणाधीन भंगेल ऐलीवेटिड मार्ग में आ रही समस्त सर्विसेज एवं अन्य व्यवधान को त्वरित गति से हटाते हेतु ऐलीवेटिड मार्ग की प्रगति बढाने तथा उक्त कार्य को दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
वर्क सर्किल-9 के अन्तर्गत एक्सप्रेस वे के 2.36 चैनेज पर निर्माणाधीन अण्डरपास की प्रगति बढाने हेतु निर्देशित किया गया।
वर्क सर्किल-10 के अन्तर्गत नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस पर रिसरफेसिंग के कार्य की धीमी प्रगति पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा कार्य की प्रगति बढ़ाते हुए गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। वर्क सर्किल-10 में निर्माणाधीन कोन्डली अण्डरपास को माह जून तक पूर्ण करने हेतु एवं एडवांट अण्डरपास की प्रगति को बढाने हेतु निर्देशित किया गया है। वर्क सर्किल – 10 के अन्तर्गत निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स की प्रगति बढ़ाने हेतु सम्बन्धित वरिष्ठ प्रबन्धक (व०स०-10) को निर्देशित किया गया है।
वर्क सर्किल-9 एवं 10 के अन्तर्गत प्रस्तावित नये सैक्टर 145 एवं 151 में विकास कार्य पूर्ण कराने हेतु तथा नवीन औद्योगिक सैक्टर 161,162,146,164, 165, 166 में भी योजना बनाते हुए विकास के कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा शासन स्तर से सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रदत्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में समस्त मार्गो पर अतिक्रमण हटाने तथा वेन्डिंग पोलिसी में चयनित समस्त वेन्डर्स को उनके प्रस्तावित वेन्डिंग जोन में स्थानान्तरित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न सैक्टरों में खाली प्लाटो की सफाई तथा आगामी वर्षा ऋतु में जल भराव की समस्या उत्पन्न ना होने देने हेतु समस्त कार्य योजना जून माह के मध्य तक गठित कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
वर्क सर्किल-1 एवं 2 के अन्तर्गत चल रही मल्टीलेविल कार पार्किंग एवं अण्डरग्राउण्ड कार पार्किंग के जनहित में समुचित प्रयोग हेतु सभी यथासंभव प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा वर्क सर्किलो में प्रगतिरत अनुरक्षण कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है तथा मार्गों के सेन्ट्रल वर्ज की रंगाई पुताई, पोट होल्स मरम्मत, फुटपाथ मरम्मत इत्यादि को प्राथमिकता पर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानो पर लगे पोस्टर / पम्फलेट इत्यादि को हटाने हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 09.06.2022 को मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। इसके पूर्व समस्त वर्क सर्किलो द्वारा अनुरक्षण सम्बन्धित कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
4,778 total views, 2 views today