जेनेसिस ग्लोबल स्कूल ने समर कैम्प आयोजित किया
1 min read
नोएडा, 13 जून।
जेनेसिस ग्लोबल स्कूल में पढ़ाई और मस्ती साथ-साथ होते हैं। इसी सोच पर चलते हुए स्कूल ने कक्षा 1 व उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए समर कैम्प का आयोजन किया। यह आयोजन बहुत मौज मस्ती से भरा भी रहा। इस समर कैम्प का उद्देश्य था कि छुट्टियों को सृजनात्मक तरीके से बिताया जाए साथ ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास हो और वे नियमित पढ़ाई से इतर भी कुछ नए कौशल सीखें।
जेनेसिस ग्लोबल स्कूल कोविड से पहले भी हर साल समर कैम्प आयोजित करता था। हालांकि, पिछले दो वर्षों में महामारी व सामाजिक गतिविधियों पर रोक के चलते स्कूल में कैम्प नहीं लग पाए थे। दो साल के अंतराल के बाद इस साल 25 मई को जीजीएस समर कैम्प फिर से शुरु हुआ जो 15 जून 2022 को एक शोकेस के साथ सम्पन्न होगा। नोएडा व आसपास के इलाकों के 60 से ज्यादा विद्यार्थियों ने इस वर्ष समर कैम्प में हिस्सा लिया।
कोविड प्रोटोकॉल्स के मुताबिक जीजीएस समर कैम्प 2022 में खेल-कूद, संगीत, थिएटर संबंधी गतिविधियां कराई • जा रही हैं जैसे बास्केटबॉल, शूटिंग, सॉकर, तैराकी, जिम्नास्टिक, एरियल योग, गायन, गिटार व पियानो वादन, वैस्टर्न डांस तथा बैरी जॉन अभिनय कार्यशाला। यद्यपि 15 जून को समर कैम्प का समापन एक शोकेस के साथ हो जाएगा किंतु यहां कराई गई तथा अन्य गतिविधियां भी दूसरे स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए भी 11 जुलाई के बाद आफ्टर स्कूल प्रोग्राम के तौर पर उपलब्ध रहेंगी।
जेनेसिस ग्लोबल स्कूल की जीएम श्रीमती सुबी इसाक श्रीवास्तवा ने कहा, “जीजीएस में हम विद्यार्थियों के समग्र विकास में विश्वास करते हैं और हमारा लक्ष्य है की उन्हें एक ऐसा मंच दिया जाए जहां वे अपनी प्रतिभा को अभिनव ढंग से निखार सकें। गर्मियों की छुट्टियां ऐसे वक्त होती हैं जब विद्यार्थियों को नियमित स्कूली शिक्षा से कुछ खाली समय मिलता है जिसका सदुपयोग करते हुए वे मौज-मस्ती के संग अपने कौशल को बेहतर कर सकते हैं। जीजीएस समर कैम्प 2022 एक आदर्श मंच मुहैया करा रहा है जहां बच्चे अपने कला व खेल कौशल को बेहतर कर सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हमें खुशी है की बच्चे इन सब गतिविधियों को करते हुए बहुत बढ़िया वक्त बिता रहे हैं और वे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छुपी प्रतिभा को खोज पाने के काबिल बन रहे हैं। हम भविष्य में भी ऐसे इंट्रैक्टिव समर कैम्प आयोजित करते रहेंगे और लोगों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के फलस्वरूप हमारी योजना आफ्टर स्कूल प्रोग्राम के अंतर्गत ऐसी ही अन्य गतिविधियां प्रस्तुत करने की भी है।”
हर बच्चा बहुत खुशी व जोश के संग इन गतिविधियों में हिस्सा ले रहा है। इस समर कैम्प में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गतिविधि है- तैराकी और इसके बाद बैरी जॉन थिएटर ऐक्टिंग कक्षाओं की सबसे ज्यादा मांग है। एरियल योग विशेष तौर पर जेनेसिस ग्लोबल स्कूल में प्रतिष्ठित ट्रेनर सुश्री अनु गोगिया के मार्गदर्शन में कराया जाता है, नोएडा क्षेत्र में यह अपने किस्म की पहली गतिविधि है।
इसके अलावा, स्कूल के इन-हाउस मेगा किचन से विद्यार्थियों को स्वादिष्ट व पौष्टिक स्नैक्स दिए जाते हैं जो इस समर कैम्प की बड़ी खासियतों में से एक है, विद्यार्थियों को हर रोज़ कुछ नया खाने को मिलता है।
34,226 total views, 2 views today