सांसद संजय सिंह का गौतमबुद्धनगर जिले के आप कार्यकर्ताओं ने आभार जताया
1 min read-जनहित के मुद्दों पर काम कर आम आदमी पार्टी को मजबूत करूंगा -भूपेंद्र जादौन
नई दिल्ली, 15 जून।
आम आदमी पार्टी गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली आवास पर मुलाक़ात की।
सभी कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह से कहा आपने भूपेन्द्र सिंह जादौन को जिलाध्यक्ष का दायित्व देकर पार्टी के वरिष्ठ एवं ज़मीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया है । कार्यकर्ताओं ने कहा भूपेन्द्र सिंह जादौन के पिछले कार्यकाल में आम आदमी पार्टी ने जनहित के सभी मुद्दों पर काम किया था और बड़ी संख्या में नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ाकर संगठन को मज़बूत करने का काम किया था उन्हें दोबारा ज़िले के मुखिया की कमान दी है इसके लिए हम सभी कार्यकर्ता आपका एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं।
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने सांसद संजय सिंह को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें विश्वास दिलाया अपनीज़िम्मेदारी निर्वहन कर आम आदमी से जुड़े हर मुद्दे पर जनता की आवाज बन ज़िले के सभी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी को मज़बूत बनाने का काम करूँगा।
इस मौक़े पर आप यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना, जिला प्रभारी,ओमवीर पहलवान,प्रो ऐ के सिंह,पूनम सिंह,अनिल चेची,दिलदार अंसारी,नितिन प्रजापति,राकेश अवाना,डॉ बी पी सिंह,सोमेश्वर तोमर,डॉ अनूप गुप्ता ,रिंकू राणा,प्रदीप सुनईया,प्रवीण धीमान,संकेत भाटी, विनीत सिंह,मुकेश प्रधान,राहुल सेठ, उदयवीर ,पुष्पेंद्र तोमर,वरुण शर्मा विवेक शर्मा ,चिराग अवाना,पुष्पेंद्र शर्मा,सतवीर अवाना,रिंकू बैसला, ललित अवाना ,माधव मिश्रा ,सोनू अवाना राहुल अवाना,अमर चौहान इंतजार सोलंकी ,रईस ठाकुर ,जाहिद, सदाकत खान, यामीन अंसारी, जीतू भाटी,विपिन,विक्की,शिन्देश्वर कुमार,सौरभ कुमार,डॉ आर पी सिंह, सचिन राणा,अंकुर सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
6,433 total views, 4 views today