अमित यादव नोएडा महानगर कांग्रेस में पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष बने।
1 min read
नोएडा, 19 जुलाई ।
कांग्रेस (पिछड़ा वर्ग विभाग) प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज यादव द्वारा श्री अमित यादव निवासी ग्राम सरफ़ाबाद को नोएडा महानगर (पिछड़ा वर्ग विभाग ) का अध्यक्ष नामित किया है।
उन्होंने अमित यादव से राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवम् प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के दिशानिर्देश में पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचने व संगठन को मज़बूत करने की अपेक्षा की है।
वहीं अमित यादव के मनोनयन उपरांत ग्राम वासियों में ख़ुशी का माहौल है, कई युवाओं ने उनके आवास पर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। अमित यादव ने राष्ट्रीय एवम् प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज जनहित के मुद्दों को सिर्फ़ और सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी उठाने का काम कर रही है जिसका परिणाम 2022 में सबके सामने होगा एवम् आने वाले समय में भाजपा के विजय रथ को रोकने का काम नॉएडा से ही शुरू होगा जिसके चलते संगठन को मज़बूत करने के लिए नोएडा के हर गाँव एवम् सेक्टर से लोगों को जोड़ने का काम करें
1,904 total views, 2 views today