जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थल पर होगा अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
1 min readअंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर पर किया जाएगा
नोएडा, 20 जून। जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दी।
जैसा की विदित ही है कि इस बार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आजादी के अमृत महोत्सव के चल रहे पर्व में योग को मानवता से जोड़ते हुए सन 2022 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आह्वान किया है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की पहल पर 21 जून 2022 को एशिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की साइट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रातः 6:00 बजे योग दिवस का आयोजन होगा, जिसमें क्षेत्र के किसान, नौजवान, व्यापारी, मेधावी छात्र-छात्राएं व महिलाएं आदि हिस्सा लेंगी और प्रधानमंत्री जी के आह्वान को पूरा करने की दिशा में योग को घर-घर पहुंचाने का संकल्प भी लेंगे।
3,918 total views, 2 views today