नोएडा के विशटॉउन में गालीबाज महिला का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने 5 धाराओ में केस दर्ज कर जेल भेजा
1 min readनोएडा, 21 अगस्त।
अगर आप किसी के साथ बदतमीजी कर रहे हैं तो अपनी जुबान को लगाम लगाना सीख लें, वरना आपको भी इस गालीबाज महिला की तरह जेल जाना पड़ेगा। नोएडा के सबसे पॉश एरिया में हुई इस घटना में महिला की बदजुबानी से महिलाएं भी हैरान हैं। पुलिस ने पांच धाराओ में केस दर्ज किया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमे एक महिला भव्या रॉय थाना सेक्टर-126 क्षेत्रांतर्गत जेपी विशटाउन सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ अभ्रद्र व्यवहार कर रही थी, उक्त वीडियो का संज्ञान लेकर थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा महिला(भाव्या रॉय) के विरुद्ध मु0अ0सं0 134/2022 धारा 153-A, 323,504,505(2),506 भादवि पंजीकृत कर उक्त आरोपी महिला को हिरासत में लेकर अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
9,128 total views, 2 views today