नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

नोएडा : रेलवे में 7.5 लाख में टीटीई की नौकरी दिलाने और डीएम आफिस से शस्त्र लाइसेंस दिलाने के नाम पर ठगी, फर्जी टीटीई गिरफ्तार

नोएडा, 28 अप्रैल।

थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस ने रेलवे विभाग में टी0टी0ई0 के पद पर नौकरी दिलाने एवं शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाला फर्जी टी0टी0ई0/अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 7 फर्जी नियुक्त पत्र, 3 मोबाइल आदि सामान बरामद किया गया है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि सोमवार को थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये रेलवे विभाग में टी0टी0ई0 के पद पर नौकरी दिलाने एवं शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त प्रशान्त कुमार गुप्ता पुत्र आनन्द कुमार को बहलोलपुर अंडरपास से एफएनजी गोल चक्कर की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण
डीसीपी सेंट्रल नोएडा के अनुसार 27.04.2025 को पीड़ित द्वारा थाना सेक्टर 63, नोएडा पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि प्रशांत नाम के व्यक्ति द्वारा वादी से शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर 71,000/रूपये एवं प्रार्थी के भांजे को रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 1,00,000/रूपये (कुल 1,71,000/रूपये) की धोखाधडी की गयी है, जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर 63, नोएडा पर मु0अ0सं0 192/2025 धारा 316(2)/319(2)/318(4)/338/336(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा के अनुसार अभियुक्त द्वारा अपने आप को रेलवे विभाग नई दिल्ली में टी0टी0ई0 के पद पर नियुक्त तथा रेलवे विभाग, पुलिस विभाग तथा डी0एम0 कार्यालय जनपद गौतमबुद्धनगर में अच्छी पकड़ होना बताता था तथा कहता था कि यदि उपरोक्त विभागो से सम्बन्धित कोई कार्य हो तो मुझे बताना। माह नवम्बर 2024 में प्रार्थी के पास कॉल कर अभियुक्त प्रशांत गुप्ता द्वारा सम्पर्क कर कम्पनी में वेकेंसी होने एवं नौकरी दिलाने की बात की थी तथा उस समय अभियुक्त द्वारा अपना नाम विशाल बताया गया था। करीब 01 सप्ताह बाद अभियुक्त प्रशांत कुमार गुप्ता प्रार्थी की कम्पनी जी-172 सैक्टर 63 के बाहर मिला और अपने को रेलवे विभाग में टी0टी0ई0 के पद पर कार्यरत बताते हुए अपनी नियुक्ति नई दिल्ली में बतायी। प्रार्थी द्वारा अभियुक्त प्रशांत से उसकी आईडी मांगी गयी तो अभियुक्त प्रशांत द्वारा अपना आधार कार्ड व रेलवे की आईडी दिखायी गयी, जिन पर उसका नाम प्रशांत कुमार गुप्ता अंकित था।

प्रार्थी द्वारा पूछा गया कि आपने तो अपना नाम विशाल बताया था तब अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरा घर का नाम विशाल है, जबकि मेरा सही नाम प्रशांत कुमार गुप्ता है। प्रार्थी को अपना शस्त्र लाइसेंस बनवाना था, जिस सम्बन्ध में प्रार्थी द्वारा अभियुक्त से बात की गयी तो उसके द्वारा लाइसेंस बनवाने के नाम पर अभियुक्त द्वारा उपलब्ध कराये गये फोन-पे पर भिन्न-भिन्न तिथियो में 71,000/रूपये ऑनलाइन लिये गये थे। अभियुक्त द्वारा प्रार्थी को यह भी बताया गया था कि रेलवे विभाग में कोटे की कुछ वेकेंसी निकली है अगर आपका कोई परिचित हो तो मैं उसको रेलवे विभाग में नौकरी दिला सकता हूँ तथा अभियुक्त द्वारा प्रार्थी को नोर्दन रेलवे मेें टी0टी0ई0 के पद पर चयनित हुए कुछ व्यक्तियों के नियुक्ति पत्र दिखाये गये और बताया गया कि यह सभी मेरे द्वारा ही रेलवे विभाग में भर्ती कराये गये है।

अभियुक्त द्वारा दिखाये गये नियुक्ति पत्रो को देखकर प्रार्थी द्वारा पूर्ण विश्वास कर अपने भांजे की नौकरी के लिए 1,00,000/रूपये नगद दिये गये। जब पीड़ित द्वारा अपने लाइसेंस एवं नौकरी के सम्बन्ध में जानकारी की जाती थी तो अभियुक्त द्वारा टाल-मटोली की जाने लगी और काम होने का आश्वासन देकर आगे का समय दे दिया जाता था तथा कुछ समय बीत जाने के बाद अभियुक्त द्वारा मेरा फोन उठाना बन्द कर नम्बर ब्लॉक कर दिया गया।
नियुक्ति पत्रो की जांच के क्रम में जानकारी हुई कि अभियुक्त द्वारा एक अन्य व्यक्ति से भी रेलवे विभाग में टी0टी0ई0 के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन 4,00,000/रूपये लिये गये है। अभियुक्त द्वारा टी0टी0ई0 की नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 7.5 लाख रूपये तय किये जाते थे तथा 01 लाख रूपये पहले लिये जाते थे तथा शेष रकम नौकरी मिलने के बाद लेने की बात कहता था।
इस प्रकार अभियुक्त द्वारा करीब 8-10 लोगो के साथ रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने एवं शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधडी की गयी है, जिस सम्बन्ध में और भी विस्तृत रूप से जानकारी की जा रही है।

अभियुक्त का विवरणः
प्रशान्त कुमार गुप्ता पुत्र आनन्द कुमार गुप्ता निवासी सी 495 बर्रा 8 थाना बर्रा जिला कानपुर नगर हाल पता किराये का मकान गली नं0 04 हिण्डन विहार बरौला थाना सैक्टर 49, नोएडा (उम्र करीब 34 वर्ष)

बरामदगी का विवरण-
1. 07 फर्जी नियुक्त पत्र रेलवे भर्ती बोर्ड
2. 03 मोबाईल
3. 01 इंक पैड
4. 01 भारतीय रेलवे की मोहर
5. 05 चेक बुक (भिन्न-भिन्न बैंक)
6. 02 पासबुक (भिन्न-भिन्न बैंक)
7. 01 फर्जी आईकार्ड टी0टी0ई0
8. 01 सेल्फ रिपोर्टर आईकार्ड
9. 01 आधार कार्ड
10. 01 पैन कार्ड
11. 01 चेक आईसीआईसीआई बैंक,01 आधार कार्ड की छायाप्रति,01 पैन कार्ड की छायाप्रति,03 फर्जी ब्लैंक पैड

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 192/2025 धारा 316(2)/319(2)/318(4)/338/336(3) बी0एन0एस0 थाना सैक्टर 63, नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *