नोएडा, 15 मई।
नोएडा शहर की बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने बुधवार शाम को प्रबंध निदेशक ,पीवीवीएनएल, श्रीमती ईशा दुहान के साथ फोनरवा कार्यालय में बैठक कर चर्चा की। इस बैठक में निदेशक (वाणिज्य) श्री संजय जैन, श्री एन के मिश्रा निदेशक (तकनीकी) , चीफ इंजीनियर श्री संजय जैन , अधीक्षण अभियंता तथा सभी अधिशाषी अभियंता, एसडीओ एवं 60 से अधिक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी उपस्थित थे।
ज्यादातर सेक्टरों के पदाधिकारियों की शिकायत थी कि उनके यहां ट्रांसफार्मरों, लाइनों, बेकार फीडर जंक्शन/पैनल बॉक्स,मीटर बॉक्स आदि की हालत काफी खराब है। इसके साथ साथ फ्लकचुएशन समय पर पेड़ों की छटाई ना होना तथा ट्रांसफार्मर के ऊपर अधिक लोड होना, बार-बार बिजली का जाना। आदि समस्या से अवगत कराया
महासचिव के के जैन ने बताया किया कि बिजली विभाग द्वारा सेक्टर में कार्य शुरू कर दिया जाता है जिसकी जानकारी वहां की आरडब्ल्यूए को नहीं होती है इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि अगर एसडीओ लेवल की मीटिंग संबंधित आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी के साथ हर महीने होगी तो छोटी-छोटी समस्याएं इसी लेवल पर समाप्त हो जाएंगे। इस पर श्रीमती दोहन ने अपने सभी एसडीओ तथा अन्य अधिकारियों को आदेश दिया क्या आप हर महीने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी के साथ मीटिंग करेंगे और सेक्टरों में होने वाले कार्यों की जानकारी सम्बंधित आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को देंगे।
प्रबंध निदेशक श्रीमती ईशा दुहान ने पदाधिकारियों की बातों को गंभीरता से सुना और नोट किया और सभी समस्याओं का जवाब भी दिया। उन्होंने नोएडा में किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नोएडा महानगर में पिछले वर्षों में विद्युत विभाग द्वारा बिजनेस प्लान 2023-24 के मद (रु 122.21 करोड) में कुल स्वीकृत कार्य 625 के सापेक्ष समस्त कार्य पूर्ण करा लिये गये है।
बिजनेस प्लान 2024-25 के मद (रु 101.94 करोड) में कुल स्वीकृत कार्य 532 के सापेक्ष कुल 320 कार्य कराये गये जिनमें मुख्यतः 20 नग पावर परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि, 36 नग वितरण पारिवर्तकों की क्षमतावृद्धि, 46 नग नये वितरण परिवर्तकों की स्थापना, 29 नग 33/11 केवी एवं 11 केवी/एलटी लाईन का सुदृढीकरण एवं नवनिर्माण का कार्य कराये गये। बिजनेस प्लान 2024-25 योजना के तहत 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। शेष कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
फोनरवा अध्यक्ष द्वारा विभाग द्वारा समय से विद्युत व्यवधानों को अटैण्ड किये जाने व समस्याओं का त्वरित निवारण किये जाने की प्रशंसा की गयी और निवेदन किया की बिजनेस प्लान 24 25 में जो बाकी 30 परसेंट कर है उनको भी जल्दी से जल्दी खत्म किया जाए जिससे कि गर्मी में यहां के निवासियों को राहत मिले।
बिजनेस प्लान 2025-26 के मद (रु 99.79 करोड) में कुल स्वीकृत कार्य 461 कार्य प्रस्तावित हैं जो अगले वर्ष से प्रारम्भ करा दिये जाएंगे
इस कार्यों में विशेष रूप से जर्जर पोल, तार बदवाये गये हैं वितरण परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि की गयी है, पावर परिवर्तकों का प्रोटेक्शन सही किया गया, भूमिगत खराब सर्किटों को बदला गया है समय-समय पर पेडों की कंटाई-छंटोई के कार्य भी कराये जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मॉर्डनाईजेशन योजना के तहत भारत सरकार विद्युत तंत्र के सुद्धीकरण के लिये 1267.73 करोड रूपये स्वीकृत किये गये जिससे उपभोक्ताओं को अनवरत् विद्युत प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया हमारी टीम नोएडा कि बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए वचनबद्ध हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन, कोषाध्यक्ष पवन यादव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा , सुशील यादव, प्रदीप वोहरा , डॉ जी सी सचदेवा, श्रीमती अनीता, प्रमोद वर्मा, जे के बंसल, हरीश , कपीश चंद्र , डॉ दिनेश शर्मा, दिनेश गुप्ता, कोशिन्दर यादव, नागेंद्र यादव, गोपाल शर्मा, श्रीमती अनीता सिंह, सुमित कुमार , अशोक कुमार शर्मा, रघुनाथ सिंह, एल.ओ.पी करण, अमित कुमार त्यागी, आर के सिंह, आर सी गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, एम ए खान, कॉलनरल एस तिवारी , बी एल शर्मा, भूषण शर्मा, उमाशंकर शर्मा, दिव्या कृष्णत्रय, अमित चौहान, जंतर सिंह, सतवीर यादव, टी सी गौर, विजेंदर धर, राजेश सिंह, दयानंद सिंह, श्रीमती मालिका धूपर , नरोत्तम शर्मा, मुनेश शर्मा, देवेंद्र कुमार , राजेश जैन , जयपाल सिंह तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।