ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 का उद्घाटन करेंगे। 25 से 29 सितंबर तक आयोजित इस व्यापार मेले का थीम “अद्वितीय सोर्सिंग का अद्भुत मंच” है, जो उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।
औद्योगिक विकास व निर्यात संवर्धन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा, “प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मंत्रों ने उत्तर प्रदेश के निर्यात को दोगुना किया है। यूपीआईटीएस 2025 उनके विजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संकल्पशक्ति का प्रतिबिंब है।” एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया कि यह आयोजन ओडीओपी और प्रगतिशील नीतियों के जरिए स्थानीय उद्यमों को वैश्विक पहचान दिलाएगा।
