ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 का उद्घाटन करेंगे। 25 से 29 सितंबर तक आयोजित इस व्यापार मेले का थीम “अद्वितीय सोर्सिंग का अद्भुत मंच” है, जो उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।
औद्योगिक विकास व निर्यात संवर्धन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा, “प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मंत्रों ने उत्तर प्रदेश के निर्यात को दोगुना किया है। यूपीआईटीएस 2025 उनके विजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संकल्पशक्ति का प्रतिबिंब है।” एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया कि यह आयोजन ओडीओपी और प्रगतिशील नीतियों के जरिए स्थानीय उद्यमों को वैश्विक पहचान दिलाएगा।
यूपीआईटीएस 2025 में 2,400 से अधिक प्रदर्शक, 1,25,000 बी2बी और 4,50,000 बी2सी आगंतुक हिस्सा लेंगे। रूस इस बार पार्टनर कंट्री है, जो द्विपक्षीय व्यापार और प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा। हस्तशिल्प, वस्त्र, चमड़ा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, आयुष जैसे क्षेत्रों का प्रदर्शन होगा।आईईएमएल के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा, “यूपीआईटीएस 2025 कारीगरों, उद्यमियों और वैश्विक निवेशकों के लिए असीमित अवसरों का मंच है।” आयोजन में यूपीआईटीएस मोबाइल ऐप और प्रदर्शनी निर्देशिका का भी लोकार्पण किया गया। यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक और उद्यमशील शक्ति को वैश्विक पटल पर प्रदर्शित करेगा। ![]()
