नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

नोएडा: चैलेंजर्स ग्रुप के सहयोग से पर्थला खंजरपुर में 10 जून तक समर कैम्प का हुआ शुभारंभ

नोएडा, 21 मई।
कंपोजिट विद्यालय पर्थला खंजरपुर में चैलेंजर्स ग्रुप के संयुक्त प्रयासों से बीएसए श्री राहुल पंवार के संरक्षण में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप आयोजित हो रहा है। शुभारंभ बीएसए, समाजसेवी श्री रंजन तोमर व खंड शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रभूषण प्रसाद, चैलेंजर्स ग्रुप अध्यक्ष प्रिंस शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन व रिबन काटकर किया गया।

कैंप में फुटबॉल, कोडिंग, टेक्स्ट पेंट, योग, लोककथाएं, पियानो व सांस्कृतिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। बीएसए, बीईओ, एसआरजी कंचन बाला व आरपी अंजना दीक्षित ने बच्चों संग फुटबॉल खेलकर उत्साह बढ़ाया।
पूर्व एआरपी रितु रत्न ने टेक्स्ट पेंट, अर्चना पांडेय ने कोडिंग सिखाई और बताया कि यह कैंप दिव्यांग बच्चों के लिए भी उतना ही उपयोगी है।

बीएसए श्री राहुल पंवार ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने विद्यालय व सहयोगी संस्थाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणादायक बताया। विशिष्ट अतिथि श्री रंजन तोमर ने कैंप की सराहना करते हुए इसे निजी विद्यालयों से भी बेहतर बताया और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

खंड शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रभूषण प्रसाद ने प्रधानाध्यापिका मंजू लता सिंह, अर्चना पांडेय व शिक्षामित्रों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने पूर्व एआरपी रितु रत्न व रिटायर्ड हेडमास्टर सुनीता गॉड के स्वेच्छा से दिए जा रहे सहयोग को भी अनुकरणीय बताया।

चैलेंजर्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा 15 लैपटॉप से बच्चों को निशुल्क डिजिटल शिक्षा दी जाएगी, अखंड ज्योति फाउंडेशन द्वारा बुकमार्क निर्माण और एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा कोडिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योग प्रशिक्षण नितिन चौधरी व प्रीति द्वारा कराया जा रहा है। अभिभावकों की सहमति से उन्हें भी शामिल कर सम्मानित किया गया।
अर्चना पांडेय द्वारा पहली बार दिव्यांग बच्चों को भी मिलेगा समर कैंप का लाभ। अंत में प्रधानाध्यापिका मंजू लता सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। मंच संचालन एसआरजी कंचन बाला द्वारा किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *