नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

नोएडा : सेना में भर्ती होना चाहता था, घर वाले तैयार नही थे, घर से निकले 16 वर्षीय बालक को पुलिस ने ढूंढ निकाला

नोएडा, 16 अप्रैल।

नोएडा में बिना बताए घर से निकले 16 वर्ष के बालक को पुलिस ने ढूंढ निकाला। वह सेना में भर्ती होना चाहता था घर वाले तैयार नही थे। उसे पुलिस ने ढूंढ निकाला।

पुलिस के अनुसार  थाना सेक्टर-113 पर लिखित शिकायत देकर सूचना दी गई कि उसका पुत्र उम्र करीब 16 वर्ष जो घर से कोचिंग के लिये निकला था, किन्तु वह न तो कोचिंग पहुंचा और न ही घर वापस आया। वादी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0175/2025 धारा 137(2) बी0एन0एस पंजीकृत किया गया तथा उपरोक्त बालक की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया तथा स्थानीय व्यक्तियों से भी जानकारी प्राप्त कर बालक की सकुशल तलाश हेतु प्रयास किये गये। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए उपरोक्त बालक को दिनांक 16.04.2025 को सकुशल तलाश कर लिया गया।

गुमशुदा बालक द्वारा बताया गया कि वह आर्मी में भर्ती होने का इच्छुक है और परिवार में इकलौता लडका होने के कारण उसके परिजन उसे फौज में भेजना नहीं चाहते थे। इसी बात से नाराज होकर वह घर छोडकर चला गया था। पुलिस टीम द्वारा बालक को उसके परिजनों के सकुशल सुपुर्द कर दिया गया जिसपर बालक के परिजनों द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गयी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *