-संभाग से लेकर ब्लॉक स्तर तक संगठन को करेंगे मजबूत*
जयपुर, 23 मई।
एनडीए की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नव नियुक्त राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री जोंगिन्दर सिंह अवाना ने शुक्रवार को जयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के भविष्य के रोडमैप और राजस्थान के लिए प्राथमिकताओं को साझा किया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री त्रिलोक त्यागी जी की मौजूदगी में नदबई विधानसभा के पूर्व विधायक और किसानों के प्रबल समर्थक श्री अवाना ने RLD की स्व.चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजीत सिंह के नेतृत्व में स्थापित किसान-केंद्रित विचारधारा को राजस्थान में और मजबूत करने का संकल्प लिया।
मीडिया को सम्बोधित करते हुए श्री अवाना ने कहा कि “हमारा लक्ष्य राष्ट्रीय लोकदल को राजस्थान में तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत के रूप में स्थापित करना है। इसके लिए हम भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व . श्री चौधरी चरण सिंह जी की किसान हितैषी नीतियों को प्रदेश के हर कोने तक ले जाएंगे।
पार्टी में प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक ढांचे को किया जाएगा मजबूत
श्री अवाना ने कहा कि आगामी माह से प्रदेशव्यापी दौरे शुरू करेंगे, ताकि पार्टी की किसान-युवा मजदूर हितैषी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जा सके और पार्टी के संगठन को संभाग से बूथ स्तर पर मजबूत किया जा सके। इसके लिए आगामी दिनों में शीर्ष नेतृत्व से चर्चा कर रूपरेखा तैयार की जाएगी ।अवाना ने कहा कि आने वाले समय में हमारी पार्टी किसानों, युवाओं, और कमजोर वर्गों की आवाज बनकर राजस्थान में तीसरे सबसे बड़े विकल्प के रूप में उभरेगी।
श्री अवाना ने कहा कि हमारी पार्टी के संस्थापक भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री चौधरी चरण सिंह जी सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि किसानों के सच्चे मसीहा थे। उन्होंने अपने जीवन को ग्रामीण भारत और किसानों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उनकी जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार नीतियों ने लाखों किसानों को आर्थिक और सामाजिक आजादी दी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह की तारीफ करते हुए श्री अवाना ने कहा, “ उन्होंने अपने पिता चौधरी स्व श्री चरण सिंह जी की नीतियों को न केवल जीवित रखा, बल्कि उन्हें आधुनिक भारत के संदर्भ में और सशक्त किया और पार्टी एक राष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया। उनकी नीतियों ने कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचार, जैसे ड्रिप इरिगेशन और सहकारी खेती, को बढ़ावा दिया। चौधरी अजीत सिंह जी का योगदान हमें प्रेरित करता है कि हम किसानों और ग्रामीण भारत के लिए निरंतर काम करें।”
RLD राष्ट्रीय अध्यक्ष का जताया आभार
प्रेसवार्ता के दौरान श्री अवाना ने RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जयंत चौधरी जी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि “मैं श्री जयंत चौधरी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे राजस्थान में पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में पार्टी की किसान-युवा और मजदूर हितैषी नीतियों को आगे बढ़ाएंगे।
प्रेसवार्ता के प्रमुख बिंदु
1. प्रदेश में RLD को तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाने का लक्ष्य
2. संभाग , जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन का विस्तार
3. आगामी पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों में मजबूत भागीदारी*।
4. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान।
5. प्रदेश में संभाग से बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान
6. स्व. श्री चौधरी चरण सिंह जी की ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, और आत्मनिर्भर भारत जैसी नीतियों का प्रचार– प्रसार
7. स्थानीय नेताओं और समुदायों के साथ संवाद को बढ़ावा
मीडिया और जनता से अपील
श्री अवाना ने मीडिया से अनुरोध किया कि वे RLD के विजन और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं साथ ही प्रदेश की जनता से भी अपील की कि वे पार्टी के साथ जुड़कर किसान-केंद्रित और समावेशी विकास के इस अभियान का हिस्सा बनें।
प्रेसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी श्री मलूक नागर, RLD से भरतपुर विधायक श्री डॉ सुभाष गर्ग ,पार्टी के प्रवक्ता श्री मनोज चौधरी ,राजेश गुर्जर , देवी सिंह दौसा , नरेंद्र भाटी ,हरीश लोहिया ,राजू भाटी एवं अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।