नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

ग्रेटर नोएडा : डीएम को शिकायत करने से नाराज लेखपाल और साथी ने किसान और परिजनों को पीटा, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा, 27 मई।

मंगलवार को ग्रेटर नोएडा स्थित सदर तहसील में तैनात लेखपाल सुनील और प्राइवेट कर्मचारी यतीश कुमार की किसान पर गुंडई देखने को मिली, डीएम के पास फ़रियाद लेकर पहुंचे किसान को लेखपाल सुनील और उसके साथी ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है ।

घटना के दौरान वीडियो बना रहे किसान के परिजनों को भी आरोपी लेखपाल सुनील और यतीश ने जमकर पीटा,जमीन की पैमाइश करवाने के लिए किसान परेशान होकर तहसील पहुंचा था । तहसील परिसर में जन सेवा केंद्र चलाने वाला प्राइवेट कर्मचारी यतीश कुमार गौड़ अब से पहले भी विवादित रह चुका है, कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हटाया गया अधिकारियों के नाम पर तहसील में आने वाले फरियादियों से यतीश अवैध वसूली करता है।

राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि हमारी सरकार से मांग है कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तुरंत गौतमबुद्ध नगर डीएम मनीष वर्मा को निर्देश दें और किसानों पर गुंडई करने वाले लेखपाल सुनील और प्राइवेट कर्मचारी यतीश गौड़ पर तत्काल सख़्त से सख़्त कार्रवाई कर जेल भेजने का कार्य करे जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना की पुनरावृत्ति ना हो नही तो भारतीय किसान यूनियन भानु तहसील पर ताला डालकर इस लेखपाल को सबक सिखाने का कार्य करेगा और जब तक किसान को न्याय नही मिल जाता तब धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *