नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा मेट्रो ने दिल्ली मेट्रो के साथ मिलकर यात्रियों के लिए एक शानदार सुविधा शुरू की है। अब आप नोएडा मेट्रो के “एनएमआरसी टिकट” ऐप से न सिर्फ नोएडा मेट्रो बल्कि दिल्ली मेट्रो के लिए भी क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं। यही सुविधा दिल्ली मेट्रो के “दिल्ली मेट्रो सारथी” ऐप पर भी मिलेगी। मतलब, अब एक ही ऐप से दोनों मेट्रो का टिकट ले सकते हैं, अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं!एनएमआरसी के एमडी डॉ. लोकेश एम ने बताया कि ऐप खुद समझ जाएगा कि आपको नोएडा मेट्रो का टिकट चाहिए या दिल्ली मेट्रो का, और उसी हिसाब से टिकट देगा। हां, दोनों मेट्रो के लिए क्यूआर कोड अलग-अलग होंगे। साथ ही, ऐप में ये भी चेक कर सकते हैं कि आपका टिकट वैलिड है या नहीं, यानी इस्तेमाल हो चुका है या उसकी समय सीमा खत्म हो गई है। टिकट लेने के लिए आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।इसके अलावा, नोएडा मेट्रो ने अपना ऐप और वेबसाइट को भी अपग्रेड किया है। नई वेबसाइट को भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के हिसाब से बनाया गया है, जो इसे और आसान और यूजर-फ्रेंडली बनाती है।डॉ. लोकेश ने कहा कि ये सुविधा नोएडा और दिल्ली मेट्रो के बीच सफर को और आसान बनाएगी। अब आपको टिकट के लिए अलग-अलग ऐप या लाइन में लगने की जरूरत नहीं। जल्द ही एक कॉमन कार्ड की सुविधा पर भी काम हो रहा है, जिससे सफर और सुविधाजनक होगा।