ग्रेटर नोएडा, 29 मई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संपत्ति विभाग की सतर्कता से एक बड़ा प्रॉपर्टी फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। सेक्टर पी-3 में भूखंड संख्या डी-138 के फर्जी ट्रांसफर की कोशिश कर रहे व्यक्ति को प्राधिकरण ने धर दबोचा और सूरजपुर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
प्राधिकरण के अनुसार, भूखंड डी-138 पीपी सिंह के नाम आवंटित है। ट्रांसफर के लिए आवेदन के बाद फिजिकल वेरिफिकेशन के दौरान संदेह होने पर संपत्ति विभाग की प्रबंधक ने आधार कार्ड और मूल फाइल से मिलान किया। फोटो और जन्मतिथि में अंतर पाए जाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। मौके पर ग्रेटर नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू भड़ाना भी पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया।
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिपाल, पुत्र चंद्रपाल सिंह, को गिरफ्तार कर लिया। प्राधिकरण के प्रबंधक राजेश सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और अन्य संदिग्धों की भी जांच की जा रही है।
सीईओ एनजी रवि कुमार ने संपत्ति विभाग को फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।