ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

खास खबर : ऊबर ऐप में फर्जी आधारकार्ड और एडिट कर फोटो बदलकर जालसाजी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, 500 आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी और 21 मोबाइल फोन बरामद

ग्रेटर नोएडा, 9 अप्रैल।

थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो उबर एप्लीकेशन पर फर्जी आधार कार्ड एवं ड्राईविंग लाईसेन्स एडिट कर खुद ही ड्राईवर व राईडर बनकर राईड बुक कर कम्पनी से पैमेन्ट लेकर आईडी ब्लाक करके कम्पनी को नुकसान पहुचाते थे। इस गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार किये गए हैं। इनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड की 500 छाया प्रति, 21 मोबाइल फोन, एक बैग, एक प्रिंटर व एक कार बरामद किये गए हैं।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार के अनुसार मंगलवार को थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा लोकल इन्टेलिजेन्टस की सहायता से फर्जी आधार कार्ड एवं ड्राईविंग लाईसेन्स एडिट कर खुद ही ड्राईवर व राईडर बनकर राईड बुक कर कम्पनी से पैमेन्ट लेकर आईडी ब्लाक करके कम्पनी को नुकसान पहुचाने वाले दो शातिर अभियुक्त 1.मौ0 उमेर पुत्र नजमुद्दीन 2.मुजफ्फर जमाल पुत्र जाकिर जमाल को घरबरा अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड की 500 छाया प्रति, 21 मोबाइल फोन,एक पिटठू बैग (सामान रखने के लिए), एक छोटा प्रिंटर व एक कार हुन्डई आई-10 रंग रजि नं0 डीएल 4 सी.ए.पी 9038 बरामद हुए है।

अपराध करने का तरीकाः

एडीसीपी ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा कई मोबाइलों के माध्यम से उबर एप्लीकेशन पर ड्राईवर की आईडी बनायी जाती है। यह लोग एक ही आधार कार्ड व ड्राईवर लाईसेंस को ऑनलाइन ऐप की मदद से एडिट करके कई फर्जी आधार कार्ड व ड्राईवर लाइसेंस बनाकर फर्जी आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेन्स को ऊबर ऐप पर अपलोड कर देते है। आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेन्स पर गूगल लेंस की मदद से फोटो बदल दी जाती थी। आईडी तैयार होने के बाद इनके द्वारा पहले 8-10 छोटी-छोटी राइड पूर्ण की जाती है जिसके बाद ये लोग उबर के भरोसेमन्द बन जाते है। कम्पनी द्वारा राइडर को लोन के तौर पर कुछ धनराशि दी जाती है। उसके बाद एक लम्बी राइड रिजर्व/प्री बुकिंग राइड पहले से ही बुक कर देते है। इसके बाद ओटीपी लेकर उबर ड्राईवर वाली आईडी मे डालकर बिना यात्रा किए 20-30 किमी0 यात्रा करके कम्पनी से भुगतान ले लिया जाता है। उबर कम्पनी के द्वारा पकडे जाने के बाद वह आईडी ब्लाक हो जाती है। यह लोग फिर से नई आईडी बनाकर पुनः अपराध कारित करते है।

अभियुक्त का विवरणः

1-मौ0 उमेर पुत्र नजमुद्दीन निवासी सुन्दर नगरी एल ब्लाक एमसीडी फ्लैट थाना नंद नगरी दिल्ली उम्र-26 वर्ष।
2-मुजफ्फर जमाल पुत्र जाकिर जमाल निवासी विजय पार्क मोजपुर, थाना भजनपुरा, दिल्ली उम्र-27 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0- 45/2025 धारा 338/336(3) बीएनएस थाना इकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

1-फर्जी आधार कार्ड की 500 छाया प्रति
2-21 मोबाइल फोन
3-एक पिटठू बैग (सामान रखने के लिए)
4-एक छोटा प्रिंटर
5-एक कार हुन्डई आई-10 रंग रजि नं0 डीएल 4 सी.ए.पी 9038

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *