ग्रेटर नोएडा : होटल/ ढाबों पर खड़े वाहनों से पेट्रोल चोरी करने वाला गैंग दबोचा, 1250 लीटर पेट्रोल बरामद

ग्रेटर नोएडा, 22 फरवरी।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को दबोचा है जो होटल या ढाबों के पास खड़े वाहनों से पेट्रोल चोरी करते थे। इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से 1250 लीटर पेट्रोल बरामद किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा ढाबो/हाईवे पर खडे वाहनों से पेट्रोल/डीजल की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1250 लीटर चोरी किया गया तेल, 8000 रूपये नकद(चोरी किये गये पेट्रोल की बिक्री से), घटना में प्रयुक्त वाहन (एक छोटा हाथी व एक अल्टो कार) बरामद।

कार्यवाही का विवरण
पुलिस के अनुसार दिनांक 23.02.2025 को थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंटस द्वारा प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर घरबरा गेट के पास से चार अभियुक्तगण 1. तरुण 2. संतोष वीके 3.सोनू 4.खुशीराम को भारी मात्रा में चोरी के तेल पेट्रोल व एक छोटा हाथी व एक अल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया है। जोकि ढाबो/हाइवे पर खडे वाहनों से पेट्रोल/डीजल की चोरी करते है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण/आपराधिक इतिहास-

1.तरुण पुत्र वीरपाल निवासी अटाली थाना छाएसा जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 26 वर्ष
मु0अ0सं0- 30/2025 धारा 303(2)/317(5) बीएनएस थाना इकोटेक प्रथम गौतमबुद्धनगर ।

2.संतोष वीके पुत्र महेश निवासी महेश निवासी मुहल्ला रामपुर पटेल थाना गोरखपुर जिला जबलपुर मध्य प्रदेश उम्र 32 वर्ष
मु0अ0सं0- 30/2025 धारा 303(2)/317(5) बीएनएस थाना इकोटेक प्रथम गौतमबुद्धनगर

3-सोनू पुत्र मुकेश कुमार निवासी गढी सहदरा थाना सै0- 142 जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 57 वर्ष
मु0अ0सं0- 30/2025 धारा 303(2)/317(5) बीएनएस थाना इकोटेक प्रथम गौतमबुद्धनगर
मु0अ0सं0 51/2024 धारा 147/323/452 भादवि थाना सै0- 142 नोएडा गौतमबुद्धनगर

4-खुशीराम पुत्र सतवीर निवासी अटाली थाना छाएसा जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र करीब 39 वर्ष
मु0अ0सं0- 30/2025 धारा 303(2)/317(5) बीएनएस थाना इकोटेक प्रथम गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण
1- 1250 लीटर पेट्रोल
2- 8000 /- रुपये नकद पेट्रोल बिक्री से
3- एक छोटा हाथी नं0-एचआर 38 एएच 3438
4- एक अल्टो कार नं0- एचआर 50 सी 3862

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *