ग्रेटर नोएडा, 06 जून।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों के लीजबैक प्रकरणों को निपटाने के लिए शुक्रवार को मायचा गांव के 26 मामलों पर सुनवाई की। प्राधिकरण के ओएसडी गिरीश कुमार झा, जितेंद्र गौतम और राम नयन सिंह ने सुनवाई के दौरान किसानों से साक्ष्य भी प्राप्त किए।
ओएसडी भूलेख गिरीश कुमार झा ने बताया कि किसानों की मांग पर आबादी व्यवस्थापन समिति द्वारा लीजबैक प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 24 मार्च से शुरू हुई है और तय शेड्यूल के अनुसार ग्रामवार सुनवाई जारी है। प्राधिकरण का लक्ष्य इन मामलों को शीघ्र और पारदर्शी तरीके से हल करना है।