ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्राम खेड़ा चौगानपुर में स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्वर्गीय प्रीतम सिंह जी की समाधि स्थल (स्मृति स्थल) को बचाने के लिए भारतीय किसान यूनियन मंच ने आज अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
स्वतंत्रता सेनानी के वंशज प्रदीप भाटी ने बताया कि वर्ष 1983 में खसरा संख्या 126 पर उनके दादाजी का स्मृति स्थल बनाया गया था। अब बिल्डर ने प्राधिकरण के साथ मिलकर वहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं, जबकि मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है और लीज बैक का प्रकरण भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में लंबित है। प्राधिकरण ने पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं की।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने कहा कि शहीदों की शहादत इतनी सस्ती नहीं है कि कोई बिल्डर या भूमाफिया उस पर कब्जा कर ले। संगठन ने शांतिपूर्वक धरने का लोकतांत्रिक रास्ता अपनाया है।धरने की अध्यक्षता आशेराम चौहान ने की, जबकि संचालन राष्ट्रीय महासचिव मास्टर मनमिंदर ने किया।
आर्य समाज के प्रतिनिधि आर्य सागर खारी ने कहा कि शहीदों के सम्मान और शौर्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आर्य समाज पीड़ित परिवार और किसान यूनियन मंच के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगा।जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक अक्षय मुखिया ने कहा कि पहले किसानों की जमीन लूटी गई, अब शहीदों के स्मृति स्थल को भी ध्वस्त किया जा रहा है। संस्थापक सुरेंद्र प्रधान ने बताया कि धरने के पहले दिन ही एसीपी राजीव कुमार गुप्ता के माध्यम से प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी राजेश निम से वार्ता हुई। सहमति बनी कि प्रकरण के समाधान तक बिल्डर निर्माण कार्य स्थगित रखेगा।
आगामी वार्ता पीड़ित परिवार और किसान संगठन के पदाधिकारियों की मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ होगी।धरने में धर्म सिंह भाटी, सुरज प्रधान, चरण सिंह प्रधान, चिकूं यादव, गजेंद्र बसौया, रिंकू यादव, सागर नंबरदार, सुखपाल, दानिश, कादिर मेवाती, रोताश नागर, डॉ. यामीन, विकास कासना, डॉ. मोहसिन, उमंग शर्मा, विक्रम यादव, अक्षय चौधरी, अंकित मुकद्दम, अजब सिंह, विकास कलशन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।किसान संगठन ने चेतावनी दी है कि जब तक स्मृति स्थल का पूर्ण संरक्षण नहीं होता, धरना जारी रहेगा।
![]()
