ग्रेटर नोएडा के अस्तौली और बादलपुर में बनेंगे 33 केवी के दो नए सबस्टेशन, 32 करोड़ होंगे खर्च

ग्रेटर नोएडा, 11 जून।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को और मजबूत करने के लिए अहम कदम उठाए हैं। प्राधिकरण ने अस्तौली और बादलपुर में 33/11 केवी के दो नए बिजलीघर बनाने का फैसला किया है। इन बिजलीघरों के निर्माण और लाइन बिछाने पर करीब 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस माह के अंत तक टेंडर खुल जाएंगे। इन परियोजनाओं को पूरा होने में लगभग एक साल का समय लगेगा।
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ओएसडी अभिषेक पाठक के साथ विद्युत कार्यों की समीक्षा बैठक में इन योजनाओं पर चर्चा की। बैठक में बताया गया कि इन बिजलीघरों के बनने से न केवल अस्तौली और बादलपुर, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बेहतर होगी। एसीईओ ने सभी कार्यों को तय समयसीमा में शुरू करने और पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, जलपुरा गौशाला में विद्युतीकरण और हाईमास्ट लाइट लगाने के साथ-साथ इकोटेक-3 के उद्योग केंद्र-1, रिजर्व पुलिस लाइन, ट्वॉय सिटी, महिला उद्यमी पार्क पार्ट-1 और पार्ट-2 में भी हाईमास्ट लाइटें और स्ट्रीट लाइटें स्थापित की जाएंगी। इन कार्यों पर लगभग 3.91 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इन परियोजनाओं को भी समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
समीक्षा बैठक में तकनीकी कंसल्टेंट आरके जायसवाल, वरिष्ठ प्रबंधक रामचरण, सौरभ भारद्वाज, अश्विनी चतुर्वेदी, मैनेजर निखिल गुप्ता, अजीत भाई पटेल, विपिन बिहारी राय और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *