नोएडा: सेक्टर 12 में हुए हत्याकांड में शामिल 4 बदमाश गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा नकदी बरामद

नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी: हत्या और ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो घायल
नोएडा, 14 जून।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना सेक्टर-24 पुलिस ने दो दिन पहले सेक्टर 12 के डब्ल्यू ब्लॉक में हुई  सनसनीखेज कार्रवाई में हत्या और ठगी के मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार, चोरी की मोटरसाइकिल, ठगी की गई भारतीय और विदेशी मुद्रा (लगभग 10.3 लाख रुपये), और घटना में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद किया है।
मुठभेड़ का विवरण
 डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि 14 जून 2025 को सेक्टर-54 के एलिवेटेड रोड के नीचे पिलर नंबर पी-94 के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एनटीपीसी की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षात्मक कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। घायल अभियुक्तों की पहचान मुकुल शर्मा (25, गाजियाबाद) और आकाश उपाध्याय (24, नोएडा) के रूप में हुई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से .32 बोर पिस्टल, .315 बोर तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, दो बैग में 4 लाख रुपये नगद, 9,900 कनाडाई डॉलर (लगभग 6.27 लाख रुपये), 30 दिरहम, और घटना में पहने गए खून से सने कपड़े व दो मोबाइल फोन बरामद किए।
दो अन्य अभियुक्त गिरफ्तार
मुकुल और आकाश की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य अभियुक्तों अजय कुमार शर्मा उर्फ अज्जू (48, गाजियाबाद) और आर्यन यादव (25, दिल्ली) को क्रमशः वसुंधरा और मोरना बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। अजय, मुकुल का पिता, ठगी की साजिश रचने में मुख्य भूमिका निभाता था।
अपराध का तरीका
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे विदेशी मुद्रा विनिमय करने वाले दुकानदारों को निशाना बनाते थे। वे किराए पर मकान लेते, दुकानदारों को वहां बुलाकर भारतीय रुपये दिखाते, और फिर हथियार के बल पर उनकी विदेशी मुद्रा और नकदी लूट लेते। इस काम के लिए वे चोरी की स्कूटी का इस्तेमाल करते थे।
सेक्टर-12 हत्याकांड का खुलासा
अभियुक्तों ने सेक्टर-18 के साईं फोरेक्स ओशन प्लाजा के दुकानदार ओमपाल भाटी की हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। 11 जून 2025 को उन्होंने ओमपाल को 7 लाख रुपये की कनाडाई मुद्रा के लिए सेक्टर 12 में किराए के मकान पर बुलाया। छीना-झपटी के दौरान ओमपाल को गोली मार दी गई, और अभियुक्त स्कूटी छोड़कर फरार हो गए। इस घटना की साजिश में अजय शर्मा ने अपने बेटे मुकुल और आकाश को गाइड किया था।
पिछली वारदातें अभियुक्तों ने 14 मई 2025 को गाजियाबाद के इंद्रापुरम में भी इसी तरह 8,000 दिरहम की ठगी की थी, जिसका मामला वहां दर्ज है। पुलिस अन्य ठगी की घटनाओं की जांच कर रही है।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
मुकुल शर्मा और आकाश उपाध्याय के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद में हत्या, लूट, और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस की सराहना
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की इस कार्रवाई को संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस आयुक्त ने थाना सेक्टर-24 की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *