नोएडा, 14 जून।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में थाना AHTU (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) और मिशन मुक्ति फाउंडेशन की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल से अपहृत एक नाबालिग बालिका को नोएडा से सकुशल बरामद किया है। यह कार्रवाई महिला एवं बाल सुरक्षा के प्रभारी डीसीपी/एडीसीपी के पर्यवेक्षण और एसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा के नेतृत्व में की गई।
13 जून 2025 को मिशन मुक्ति फाउंडेशन, दिल्ली के माध्यम से AHTU टीम को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के थाना चांचल, जिला मालदा से अपहृत एक नाबालिग बालिका को नोएडा में रखा गया है। इस मामले में पश्चिम बंगाल में मुकदमा संख्या 675/2025, धारा 137(2)/140(2)/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज है।
सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए AHTU और मिशन मुक्ति की संयुक्त टीम ने नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के ग्राम सलारपुर में सघन तलाशी अभियान चलाया। स्थानीय लोगों और दुकानदारों से फोटो के जरिए पूछताछ के बाद पुष्टि हुई कि बालिका ‘बाबू’ नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रह रही थी। इसके बाद टीम ने उक्त पते पर पहुंचकर बालिका को ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे से सकुशल बरामद किया।
राष्ट्रीय महिला आयोग के दिशा-निर्देशों और प्रक्रियात्मक नियमों का पालन करते हुए यह कार्रवाई पूरी की गई। बरामद बालिका का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और उसे बाल कल्याण समिति (CWC) के आदेशानुसार वन स्टॉप सेंटर, सेक्टर-62, नोएडा में अस्थायी रूप से सुरक्षित रखा गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस को सूचना दे दी गई है, और आगे की विधिक कार्रवाई उनके द्वारा की जाएगी।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बयान जारी कर कहा कि मानव तस्करी और बाल अधिकारों के हनन के खिलाफ संवेदनशीलता के साथ कठोर कार्रवाई उनकी प्राथमिकता है। गौतमबुद्धनगर पुलिस सामाजिक सरोकार से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगी।