ग्रेटर नोएडा,(नोएडा खबर)20 जून
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला गौतमबुद्धनगर ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय कार्यशाला बैठक आयोजित की। बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोषवाल ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर 6 जून, उनकी जयंती तक, उनके विचारों और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला, मंडल और बूथ स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उनके जीवन के हर पहलू को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
बैठक में जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने संगठनात्मक दिशा-निर्देश देते हुए सभी कार्यकर्ताओं को 21 जून को योग दिवस और 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर गोष्ठियों का आयोजन कर उनके विचारों को जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 25 जून को आपातकाल (इमरजेंसी) के विरोध में जिला कार्यालय पर टाउनहॉल बैठक आयोजित होगी। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान को जनआंदोलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक में जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, धर्मेंद्र कोरी, मनोज गर्ग, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, गुरुदेव भाटी, चंद्रमणि भारद्वाज, वरुण धीमान, राजीव सिंघल, अर्पित तिवारी, मनोज भाटी, मुकेश चौहान, संजय भाटी, धीर राणा, सुनील कुमार सहित जिला व मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।