ग्रेटर नोएडा, 20 जून।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को ग्राम चिटेहरा में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण ने करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया, जिसकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण और कॉलोनी काटने की कोशिशों को रोकने के लिए की गई।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर चिटेहरा गांव के खसरा नंबर 169, 170, 171 और 172 पर अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। प्राधिकरण के अनुसार, कुछ कॉलोनाइजर बिना अनुमति वेयरहाउस और अवैध कॉलोनी बनाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बावजूद कि प्राधिकरण ने पहले नोटिस जारी किया था, कॉलोनाइजर चोरी-छिपे निर्माण कार्य जारी रखे हुए थे।
एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि कार्रवाई में 6 जेसीबी और 5 डंपर की मदद से तीन घंटे में अतिक्रमण हटाया गया। इस अभियान में महाप्रबंधक (परियोजना) एके सिंह, विशेष कार्याधिकारी जितेंद्र गौतम, ओएसडी राम नयन सिंह, वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम और वर्क सर्किल-1 के प्रभारी प्रभात शंकर सहित प्राधिकरण की टीमें शामिल थीं।
एसीईओ ने चेतावनी दी कि अधिसूचित क्षेत्र में बिना अनुमति या नक्शा पास कराए निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से पूरी जानकारी लें और अवैध कॉलोनियों में अपनी मेहनत की कमाई न फंसाएं