गौतम बुद्ध नगर: 1200 से अधिक मतदाताओं वाले पोलिंग बूथों का पुनर्संभाजन, 122 नए मतदेय स्थल जोड़े गए

गौतम बुद्ध नगर,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
मतदाताओं को बेहतर सुविधा और निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए गौतम बुद्ध नगर जिले में बड़े मतदेय स्थलों का पुनर्संभाजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में आज एनआईसी सभागार में माननीय सांसद, विधायकों के प्रतिनिधियों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राजनीतिक दलों को अवगत कराया गया कि वर्तमान में जिले की तीन विधानसभाओं—61-नोएडा, 62-दादरी और 63-जेवर—में कुल 642 मतदान केंद्र और 1868 मतदेय स्थल संचालित हैं। 1200 से अधिक मतदाताओं वाले स्थलों के पुनर्गठन के तहत नोएडा में 43, दादरी में 60 और जेवर में 19 नए मतदेय स्थल जोड़े गए हैं। इसके अलावा, दादरी विधानसभा में 2 नए मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। इस प्रकार, प्रस्तावित सूची के अनुसार जिले में कुल 644 मतदान केंद्र और 1990 मतदेय स्थल हो जाएंगे।217 मतदेय स्थलों पर 1200 से अधिक मतदाता होने के कारण इनके मतदाताओं का पुनर्समायोजन उसी मतदान केंद्र पर स्थित अन्य मतदेय स्थलों में किया गया है। राजनीतिक दलों को मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची उपलब्ध कराई गई।अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने संभाजन कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2025 तक मतदेय स्थलों का भौतिक पुनर्निर्धारण और नए स्थलों के लिए भवनों का चिन्हांकन पूरा हो चुका है। आगामी समय-सारणी:

  • 10 नवम्बर 2025 (सोमवार): मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन, आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित। सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी।
  • 18 नवम्बर 2025: सांसद, विधायक और राजनीतिक दलों के साथ बैठक, शिकायतों का निस्तारण और सूची को अंतिम रूप।
  • 19-21 नवम्बर 2025: सभी संलग्नकों सहित प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश को प्रेषित।
  • 24 नवम्बर 2025: प्रस्ताव निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के लिए अग्रेषित।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों से https://voters.eci.gov.in पोर्टल का प्रचार-प्रसार करने और मतदाताओं को ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। साथ ही, बूथ लेवल एजेंटों (BLA) की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने और उन्हें परिचय पत्र जारी करने को कहा गया, ताकि कार्य में कोई असुविधा न हो।बैठक में सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, दादरी विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव, नोएडा विधायक प्रतिनिधि राजकुमार, कांग्रेस से नीरज लोहिया, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, प्रभारी जिला मंत्री अनूप तिवारी, एडवोकेट विक्रम टाइगर, एडवोकेट विनोद लोहिया, बहुजन समाज पार्टी जिला सचिव डॉ. रविंद्र तोमर सहित उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *