
जेवर विधानसभा के ग्राम नीमका में 31 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ मंगलवार को श्री महेन्द्र सिंह फौजी और श्री महावीर सिंह ने विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह, तहसीलदार जेवर श्रीमती तनुजा निगम, कोतवाली प्रभारी जेवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत
@2047
‘ के विजन को साकार करने के लिए ग्रामीण विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा, “जब तक भारत का गांव सशक्त नहीं होगा, तब तक विकसित भारत की कल्पना अधूरी रहेगी। हमारी प्राथमिकता है कि जेवर क्षेत्र का कोई भी गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे।”
ग्रामवासियों ने विकास कार्यों के लिए विधायक धीरेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में लंबित समस्याओं का समाधान हो रहा है। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में ग्रामवासियों का उत्साह और स्थानीय प्रशासन की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।