नोएडा: डीडीआरडब्ल्यूए फेडरेशन ने विधायक पंकज सिंह के सामने रखा धारा 10 के नोटिस की आड़ में अफसरों की अवैध वसूली का मुद्दा

नोएडा। (नोएडाखबर डॉटकॉम)
नोएडा के विधायक पंकज सिंह के साथ डीडी आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने शनिवार को डीडी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के सेक्टर 35 आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में नोएडा शहर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई और विधायक को इन मुद्दों से अवगत कराया गया। इनमे सबसे अहम धारा 10 के नोटिस के जरिये पनप रहे करप्शन पर रोक की मांग की गई।

डीडी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एन.पी. सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में शहर के निवासियों की कई समस्याओं को उठाया गया।बैठक में कई प्रमुख मुद्दे उठाये गए।

निवासियों ने मांग की कि फ्रीहोल्ड से संबंधित लंबित मामलों का जल्द समाधान किया जाए। फेडरेशन ने अपने कार्यालय के लिए स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
सड़कों पर अतिक्रमण और अनियोजित वेंडिंग जोन से होने वाली परेशानियों पर स्थायी समाधान की मांग की गई। इसके अलावा पालतू कुत्तों से संबंधित नीति को ठोस रूप से लागू करने की आवश्यकता महसूस की। नो-कट जोन होने के बावजूद बार-बार बिजली कटौती की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की गई।
बैठक में थ्री-व्हीलर और ऑटो की अराजकता को नियंत्रित करने के लिए इंटरसिटी बस सेवा शुरू करने की मांग पर चर्चा की गई।
डीडीआरडब्ल्यूए ने नोएडा में AOA/RWA से 2 से 5 लाख रुपये की मांग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। शहर के बड़े नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर धारा 10 के नोटिस के जरिए निवासियों से अवैध वसूली की शिकायत भी की गई, जिससे लोग परेशान हैं।

विधायक पंकज सिंह ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वह इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों और नोएडा प्राधिकरण के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने फ्रीहोल्ड, बिजली कटौती और अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। साथ ही, अवैध वसूली और अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया।
पंकज सिंह ने कहा मैं नोएडा के निवासियों की समस्याओं को समझता हूं और इनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। प्राधिकरण और प्रशासन के साथ मिलकर इन मुद्दों को जल्द से जल्द हल किया जाएगा।
बैठक में इस अवसर पर डीडी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एन.पी. सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार, अनिल खन्ना, अनिल सिंह, प्रमोद वर्मा, एम.पी. सिंह, सुशील वाधवा, अनीता, अनीता पांडे, बृजेश गुर्जर, पवन कुमार शर्मा, चमोली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *